भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है भजन लिरिक्स | Bhole Baba se Jiska Sambandh Hai Use Har Ghadi Aanand Hi Aanand Hai Bhajan Lyrics

Bhole Baba se Jiska Sambandh Hai Use Har Ghadi Aanand Hi Aanand Hai Bhajan Lyrics

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है।।

डोर जीवन की सौंप शिव के नाम को,
बाबा कर देगा तेरे हर काम को,
देखो कण कण में छायी सुगंध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है,
भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है।।

‘श्यामसुन्दर’ कहे शिव से जोड़ो लगन,
काटो ज़िन्दगी ये बाबा में होके मगन,
जिनको आया ये भोला पसंद है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है,
भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है।।

शिव आराधना हर पल करते रहो,
ॐ शिव शिव की माला को जपते रहो,
खोले भाग्य का ताला जो बंद है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है,
भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है।।

शिव पारवती की जो पूजा करे,
उस घर में रहे भंडार भरे,
जिसके मन में ये मंदिर बुलंद है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है,
भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है।।

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है।।

Youtube Video


आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे तो भेज सकते है | 

Blogger द्वारा संचालित.