जब जब दिल ये उदास होता हैं, मेरा एक साथी है जैन भजन लिरिक्स | Jab Jab Dil Ye Udas Hota Hai Jain Bhajan Lyrics
जब जब दिल ये उदास होता हैं, मेरा एक साथी है जैन भजन लिरिक्स
Jab Jab Dil Ye Udas Hota Hai Jain Bhajan Lyrics
जब जब दिल ये उदास होता हैं,
भैरूजी का सर पे मेरे हाथ होता हैं ।
मेरा एक साथी हैं, बड़ा ही भोला-भाला हैं,
मिले ना उस जैसा, वो जग से निराला हैं ।।
जब जब दिल ये उदास होता हैं..
नई नई पहचान बदल गई रिश्ते में,
दादा मेरा सौदा पट गया सस्ते में ।
गिरा मैं जब जब भी, उसीने संभाला है,
मिले ना उस जैसा, वो जग से निराला हैं ।।
जब जब दिल ये उदास होता हैं..
जब तक रहा अकेला, बड़ा दुःख पाया मैं,
जब जब दुःख ने घेरा तो घबराया मैं ।
सारी दुनिया को, भैरू का सहारा हैं,
मिले ना उस जैसा, वो जग से निराला हैं ।।
जब जब दिल ये उदास होता हैं..
दादा तेरे भरोसे ये संसार हैं,
दर्शन को तेरे हम बेकरार हैं ।
सबके जीवन में भैरू रखवाला हैं,
मिले ना उस जैसा, वो जग से निराला हैं ।।
जब जब दिल ये उदास होता हैं..
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को marvadibhajan.com की और से सादर जय जिनेन्द्र ||