संकट ने घेरा है, आज तेरा राम पुकारे रे, आजा मेरे हनुमान भजन लिरिक्स | Sankat Ne Ghera Hai, Aaj Tera Ram Pukare Re, Aaja Mere Hanuman Bhajan Lyrics

संकट ने घेरा है, आज तेरा राम पुकारे रे, आजा मेरे हनुमान भजन लिरिक्स
Sankat Ne Ghera Hai, Aaj Tera Ram Pukare Re, Aaja Mere Hanuman Bhajan Lyrics

स्वर - नईम अजमेरी

संकट ने घेरा है,
आज तेरा राम पुकारे रे,
आजा मेरे हनुमान,
भाई की मूरछा को तोड़के,
प्राण बचा ले रे,
आजा मेरे हनुमान।।


पापी ने धोखे से,
शक्ति को दे मारा,
मूर्छित पड़ा देखो,
कैसे लखन प्यारा,
अब आँख में आंसू लिए,
तेरा राम पुकारे रे,
आजा मेरे हनुमान,
भाई की मूरछा को तोड़के,
प्राण बचा ले रे,
आजा मेरे हनुमान।।


माता को जाकर के,
मैं क्या बताऊंगा,
दुनिया को अब कैसे,
दुखड़ा सुनाऊंगा,
मेरी लाज तू आकर बचा,
तेरा राम पुकारे रे,
आजा मेरे हनुमान,
भाई की मूरछा को तोड़के,
प्राण बचा ले रे,
आजा मेरे हनुमान।।


सूरज के उगने से,
पहले चले आना,
वरना मुझे भी तू,
जिन्दा नहीं पाना,
भाई का गम कैसे सहु, तेरा राम पुकारे रे,
आजा मेरे हनुमान,
भाई की मूरछा को तोड़के,
प्राण बचा ले रे,
आजा मेरे हनुमान।।


तेरे राम को जब भी,
दुखड़ों ने घेरा है,
आकर के तूने ही,
गम से उबारा है,
अब ‘हर्ष’ क्यूँ देरी करे,
तेरा राम पुकारे रे,
तेरा राम पुकारे रे,
आजा मेरे हनुमान,
भाई की मूरछा को तोड़के,
प्राण बचा ले रे,
आजा मेरे हनुमान।।


संकट ने घेरा है,
आज तेरा राम पुकारे रे,
आजा मेरे हनुमान,
भाई की मूरछा को तोड़के,
प्राण बचा ले रे,
आजा मेरे हनुमान।।

Youtube Video

संकट ने घेरा है, आज तेरा राम पुकारे रे, आजा मेरे हनुमान भजन लिरिक्स 
Sankat Ne Ghera Hai, Aaj Tera Ram Pukare Re, Aaja Mere Hanuman Bhajan Lyrics





और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को marvadibhajan.com की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.