देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई महावीर भजन लिरिक्स | Dekh Tere Sansar Ki Halat Kya Ho Gayi Mahaveer Bhajan Lyrics

देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई महावीर भजन लिरिक्स
 Dekh Tere Sansar Ki Halat Kya Ho Gayi Mahaveer Bhajan Lyrics

(तर्ज – देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान)

देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई महावीर,
कितनी बदल गई तस्वीर।

सूरज न बदला, चाँद न बदला, न बदले दिन-रात,
कितने बदल गए हालात।


आज आदमी बना जानवर, नहीं समझे ये प्यार की भाषा,
पैसों की खातिर भाई ही, भाई के प्राणों का प्यासा।
अपनी तिजोरी भरने को बेच रहा जमीर,
कितनी बदल गई तस्वीर।


माता-पिता की कदर नहीं है, भटक रहे दर-दर ये बेचारे,
नहीं साथ कोई रखना चाहे दूर भागते इनसे सारे।
इन्हीें कपूतों की करनी से, हालत है गम्भीर,
कितनी बदल गई तस्वीर।


झूठ बोलता, कम ये तौलता, करे मिलावट और मक्कारी,
नकली दवा बनाये बेचे अकल गई है इनकी भारी।
इतनी गिरावट आ गई भगवान कैसे ढ़कूं अब चीर,
कितनी बदल गई तस्वीर।


प्रभु भक्ति तो भूल गया ये, बाईक खूब भगाये,
खाकर गुटखा दिन भर मुँह में पीक थूकता जाये।
माबाईल को लगा कान से लगता बड़ा अमीर,
कितनी बदल गई तस्वीर।


जात-पात सब खत्म हो रही, नहीं नज़र आता ईमान,
गिरगिट जैसे रंग बदलते, बन गये हैं सब शैतान।
‘‘जैनी’’ अरज करे जिनवर फिर आवो है वीर,
कितनी बदल गई तस्वीर।


Jain Bhajan Lyrics | Marvadi Jain Bhajan Lyrics | Jain Bhajan | Hindi Jain Bhajan | Jain Bhajan Hindi Lyrics | Lyrics of Jain Bhajan | Mahaveer Jain Bhajan Lyrics | Mahaveer Bhajan


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को marvadibhajan.com की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.