पारस प्यारा है. जीवन आधारा है, नैया लगा दे प्रभु पार जैन भजन लिरिक्स | Paras Pyara Hai, Jeevan Aadhaara Hai, Naiya Laga De Prabhu Paar Jain Bhajan Lyrics

पारस प्यारा है. जीवन आधारा है, नैया लगा दे प्रभु पार जैन भजन लिरिक्स 
 Paras Pyara Hai, Jeevan Aadhaara Hai, Naiya Laga De Prabhu Paar Jain Bhajan Lyrics

(तर्ज- राधिका गोरी से)

पारस प्यारा है. जीवन आधारा है, नैया लगा दे प्रभु पार
अरे ओ सुन लो मेरी पुकार

तारणहाराह है, दीन दयाला है बाबा लगा दे भव पार
अरे ओ सुन लो मेरी पुकार
पारस प्यारा है ….


सुन्दर मन हर नारी, देखो ये करुणा धारी
सन्मार्ग की देनारी, है निर्मल मन करनारी
मंदिर में आ जाओ- 2 मूरत सुहानी है
पारस प्यारा है ….


ज्ञान दीपक धरनारी, दुःख दोहम विपदा हारी
त्रिभुवन में महिमा भारी, गुण गाते सुर नर नारी
भक्ति से … पा जाओ – पा जाओ, शक्ति निराली है
पारस प्यारा है …..

पारस प्यारा है. जीवन आधारा है, नैया लगा दे प्रभु पार
अरे ओ सुन लो मेरी पुकार

तारणहाराह है, दीन दयाला है बाबा लगा दे भव पार
अरे ओ सुन लो मेरी पुकार
पारस प्यारा है ….

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को marvadibhajan.com की और से सादर जय जिनेन्द्र ||

Blogger द्वारा संचालित.