अमीरी का पर्दा हटाकर तो देखो भजन लिरिक्स| Amiri Ka Parda Hatakar To Dekho Bhajan Lyrics
अमीरी का पर्दा हटाकर तो देखो भजन लिरिक्स|
Amiri Ka Parda Hatakar To Dekho Bhajan Lyrics
अमीरी का पर्दा हटाकर तो देखो
फकीरों की राहो में तो आकर तो देखो
बुला दोगे दुःख सारे तुम जिन्दगी के
साईं से नजरे मिला कर तो देखो
मेरा साईं बाबा दुःख हर लेता झोलिया भर ता सब की और प्यार देता
उधि को माथे पर लगा कर तो देखो साईं की गलियों में जा कर तो देखो
साईं राम साईं राम साईं तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम आये मेरे काम
बाबा के मुखड़े पे जो नूर आया भगतो की शरदा है के साईं मुस्कुराया,
साईं से रिश्ता बना कर तो देखो शिर्डी की गलियों में जा कर तो देखो
साईं राम साईं राम साईं तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम आये मेरे काम
पाओ में छाले है
मुखड़े पे लाली,
ईद मनाते साईं मनाते दीवाली,
महोबत की कलिया खिला कर तो देखो फकीरों की राहो में आकर तो देखो
साईं राम साईं राम साईं तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम आये मेरे काम|
Sai Bhajan Lyrics, Hindi Bhajan Lyrics, Sai Ran Sai Ram bhajan Lyrics
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||