बालाजी के दर से हम खाली नहीं जाएंगे भजन लिरिक्स|Balaji Ke Dar Se Hum Khali Nahi Jayenge Bhajan Lyrics

बालाजी के दर से हम खाली नहीं जाएंगे भजन लिरिक्स|
Balaji Ke Dar Se Hum Khali Nahi Jayenge Bhajan Lyrics


बालाजी के दर से हम खाली नहीं जाएंगे
संकट को मिटा कर हम दर से अब जायेगे
सालासर धाम से हम खुशिया है पायेगे,
बालाजी के दर से हम खाली नहीं जाएंगे

बाला जी के चरणों में हम शीश झुकाते है
बाला जी की महिमा को हम दिल से सुनाते है,
खोल दिल के दरवाजे बाला जी को बुलाये गे
सालासर धाम से हम खुशिया है पायेगे,
बालाजी के दर से हम खाली नहीं जाएंगे

बाला जी भगतो के सब संकट हरते है
देखो भुत पिशात भी बाला जी  से डरते है,
जो कर न सका कोई वो कर के दिखाते है
सालासर धाम से हम खुशिया है पायेगे,
बालाजी के दर से हम खाली नहीं जाएंगे

संजीवनी भुट्टी ला कर बाला जी ने दिख लाया
लक्ष्मण जी के प्राण बचा बाला जी ने दिख लाया
माँ अंजनी का लाला तुम्हे दर पे बुलाते है,
सालासर धाम से हम खुशिया है पायेगे,
बालाजी के दर से हम खाली नहीं जाएंगे|


Balaji Ke Bhajan Lyrics, Hanuman Ji Bhajan, Haanuman Ji, Mehndipuur Balaji Bhajan



Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.