पकड़ लो बाँह रघुराई भजन लिरिक्स| Pakad lo Baah Raghurai Bhajan Lyrics

पकड़ लो बाँह रघुराई भजन लिरिक्स|
Pakad lo Baah Raghurai Bhajan Lyrics

पकड़ लो बाँह रघुराई , नहीं तो डूब जाएँगे|
पकड़ लो बाँह रघुराई , नहीं तो डूब जाएँगे|

डगर ये अगम अनजानी , पथिक मै मूड अज्ञानी
संभालोगे नही राघव , तो कांटे चुभ जाएँगे
पकड़ लो बाँह रघुराई , नहीं तो डूब जाएँगे

नहीं बोहित मेरा नौका , नहीं तैराक मै पक्का
कृपा का सेतु बंधन हो  ,प्रभु हम खूब आएँगे

पकड़ लो बाँह रघुराई , नहीं तो डूब जाएँगे
नहीं है बुधि विधा बल , माया में डूबी मती चंचल
निहारेंगे मेरे अवगुण तो प्रभु जी ऊब जाएँगे
पकड़ लो बाँह रघुराई  नहीं तो डूब जाएँगे

प्रतीक्षारत है ये आँगन  , शरण ले लो सिया साजन
शिकारी चल जिधर प्रहलाद जी भूल जाएँगे
पकड़ लो बाँह रघुराई   नहीं तो डूब जाएँगे
नहीं तो डूब जाएँगे , नहीं तो डूब जाएँगे||


Pakad Lo Baah Raghurai Bhajan Lyircs, Rajan Ji Maharaj Bhajan Lyrics, Bhajan  


Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.