आये है मेरे रघुनाथ भजन लिरिक्स| Aaye Hai Mere Raghunath Bhajan Lyrics
आये है मेरे रघुनाथ भजन लिरिक्स|
Aaye Hai Mere Raghunath Bhajan Lyrics
आये है मेरे रघुनाथ आये है मेरे रघुनाथ,
सुनी भरत ने जब बात,
सिया राम के साथ सिया राम के साथ,
साथ हनुमान भी आये भरत मन में हर्षाये,
राम जब वन से संग हनुमत को भी लाये,
आये है मेरे रघुनाथ आये है मेरे रघुनाथ,
जब सुनी राम के मुख से महावीर की गौरव गाथा,
बजरंगी के चरणों पर झुक गया भरत का माथा,
कहा भरत ने जोड़ के हाथ धन्य हुआ दर्शन पाके,
भरत मन में हर्षाये,
आये है मेरे रघुनाथ आये है मेरे रघुनाथ,
राम जब वन से संग हनुमत को भी लाये,
आये है मेरे रघुनाथ आये है मेरे रघुनाथ,
हनुमान जो तुम न होते कौन संजीवनी लाता,
माँ सिया की सुध लेने को कौन है जो लंका जाता,
पातल से तुम ही नाथ राम और लखन को लाये,
भरत मन में हर्षाये,
राम जब वन से संग हनुमत को भी लाये,
आये है मेरे रघुनाथ आये है मेरे रघुनाथ
श्री राम को तुमने हर संकट से तुमने सदा उबारा,
हर जनम में संकट मोचन रहूँगा ऋणी तुम्हारा,
मुझे रहेगा हरपल याद,
मुझे रहेगा हरपल याद काम तुम राम के आये,
भरत मन में हर्षाये,
राम जब वन से संग हनुमत को भी लाये,
आये है मेरे रघुनाथ आये है मेरे रघुनाथ
Ram Bhajan
Raghunath Ji Ke Bhajan
राम जी के भजन
Aaye Hai Mere Raghunath Bhajan Lyrics,आये है मेरे रघुनाथ भजन लिरिक्स
Avadhpati Ram Bhajan
Lord Ram
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||