करदो बेडा पार मेरे बाला जी भजन लिरिक्स| Kardo Beda Paar Mere Balaji Bhajan Lyrics
करदो बेडा पार मेरे बाला जी भजन लिरिक्स|
Kardo Beda Paar Mere Balaji Bhajan Lyrics
बड़े बड़े असुरो को मारा,
दुखियो को बाबा तुमने तारा,
शीश झुकाऊ बारम बार ओ मेरे बाला जी
करदो बेडा पार के मेरे बाला जी
सालासर की गलियों में देखो बाबा के गूंजे जयकारे,
दर्श दिखा दो इक बार मेरे बाला जी
करदो बेडा पार के मेरे बाला जी
बाला जी काम सब के बनावे संकट से बाबा सब ने बचावे
कोई न पावे तुमसे पाल मेरे बाला जी
करदो बेडा पार के मेरे बाला जी
बालाजी के भजन , Balaji Ke Bhajan
हनुमान जी के भजन,Hanuman Ji Ke Bhajan
बजरंग बली के भजन,Bajaran Bali Ke Bhajan
Lord Hanuman
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||