वो तो भूता का से थानेदार बाला जी भजन लिरिक्स| Vo To Bhuta Ka Se Thanedar Balaji Bhajan Lyrics

वो तो भूता का से थानेदार बाला जी भजन लिरिक्स|
 Vo To Bhuta Ka Se Thanedar Balaji Bhajan Lyrics


कष्ट मिटावे बाला भुत बजावे,
राह भगता ने भव् से निकाल बाला जी
वो तो भूता का से थानेदार बाला जी

जाओ मेहंदीपुर जाओ जाके अर्ज लगाओ
ओपरी पराई थारी मिट बाला जी
जो तो भगता ने करे मालामाल बाला जी

बाँध के हाथ पैर कूटे से भूता ने,
भाग ते न भूत भगतो खाए बिना जूता ने
बाला जी सरदार म्हारा करे गा जुगाड़
सारे भूता ने कैद में डाले बाला जी
वो तो भूता का से थानेदार बाला जी

सारे भगता के बाबा बेड़े बने लावे से
दुःख हारे भगता ने गले से लगावे से
यु तो करते कमाल बाबा राखा सबका ख्याल
नैया भगता की पार लगावे बाला जी
जो तो भगता ने करे मालामाल बाला जी

सतावे जो भुत तने बाला जी जाइयो रे
बाला जी के चरणों में अर्जी लगाइयो रे
इक बाला का सहारा पार करदे बेडा थारा
जाके सवा मणि भेट चड़ाए बाला जी
वो तो भूता का से थानेदार बाला जी

चेहल दीवाने कभी चक्र में पड़ीयो न
साने और ढोंगियों में विश्वाश करियो न
म्हारा बाबा मत वाला भगता का रखवाला सारे भूत से पानी भरावे बाला जी
जो तो भगता ने करे माला माल बाला जी




वो तो भूता का से थानेदार बाला जी भजन लिरिक्स| Vo To Bhuta Ka Se Thanedar Balaji Bhajan Lyrics
Balaji Ke Bhajan,बालाजी के भजन 
Hanuman Ji Ke Bhajan,हनुमान जी के भजन
Ram Bhakt Hanuman Ke Bhajan,राम भक्त हनुमान के भजन 
Lord Hanuman,भगवान हनुमान 
Hanuman Bhajan 



Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.