नाचे झुमके हनुमान भजन लीरिक्स | Nache Jhumke Hanuman Bhajan Lyrics |

नाचे झुमके हनुमान भजन लीरिक्स
 | Nache  Jhumke Hanuman Bhajan Lyrics |

ये अंजनी का लाला नाचे, झूम झूम के कीर्तन में,
ये है बजरंग बाला नाचे, झूम झूम के कीर्तन में.....

श्री राम का है ये दीवाना, उनकी मस्ती में मस्तताना,
उसकी ही नैया पार हुई, जिसने भी इनको पहचाना,
भक्तो का रखवाला नाचे झूम झूम के कीर्तन में,
ये है बजरंग बाला नाचे, झूम झूम के कीर्तन में.....

ये ज्ञान और गुण के सागर है, सदा तीनो लोक उजागर है,
सिया राम की झाँकी सीने में, भक्तो में सबसे आगर है,
पीके राम नाम का हाला नाचे झूम झूम के कीर्तन में,
ये है बजरंग बाला नाचे, झूम झूम के कीर्तन में.....

खुद नाचे सबको नचा रहे, पाँव के घुंगरू बजा रहे,
खड़ताल है दोनों हाथों में, ये तान से तान मिला रहे,
है सबके प्रतिपाला नाचे झूम झूम के कीर्तन में,
ये है बजरंग बाला नाचे, झूम झूम के कीर्तन में.....

भक्ति गंगा में नहाते, भक्तो को भी नहलाते है,
जहाँ राम नाम का कीर्तन हो, वहाँ बजरंग दौड़े आते है,
भूलन देखा भाला नाचे झूम झूम के कीर्तन में,
ये है बजरंग बाला नाचे, झूम झूम के कीर्तन में.....

Balaji Bhajan, Hanuman Jayanti Special Bhajan, Lord Hanuman,Pawan Putra Bhajan,Bajrang Bali Bhajan, ,बालाजी भजन, हनुमान जी भजन ,हनुमान जयंती   स्पेशल भजन, भगवान पवनपुत्र, रामभक्त  भजन    

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.