पवनसुत अभी तक नहीं आए भजन लिरिक्स| Pawansut Abhi Tak Nahi Aaye Bhajan Lyrics

पवनसुत अभी तक नहीं आए भजन लिरिक्स| 
 Pawansut Abhi Tak Nahi Aaye Bhajan Lyrics

ना जाने किसने बहकाये पवनसुत अब तक नहीं आए,
रात पल-पल बीती जाए पवनसुत अब तक नहीं आए....

माता की मतिमंद हुई है हमें दिया बनवास,
मैंने अपने भेदभाव बिन नहीं छोड़ा बनवास,
राम अपना मन समझाये पवनसुत अब तक नहीं आए,
ना जाने किसने बहकाये.....

सुनो भ्रात हृदय से लगाओ यु बोले रघुवीर,
लक्ष्मण भैया उठ कर बोलो कहां लगा तेरे तीर,
नीर नैनन में भर आए पवनसुत अब तक नहीं आए,
ना जाने किसने बहकाए.....

अवधपुरी को जाऊं वहां क्या मुख लेकर जाऊं,
पूछे माता कौशल्या उनको क्या कुछ बतलाऊं,
राम मन ही मन पछताए पवनसुत अब तक नहीं आए,
ना जाने किसने बहकाए.....

लोग कहे नारी के खातिर भैया दिया मरवाई,
रोए रोए करके बिलाप फिर इधर-उधर जाएं,
राम तुलसी धोरे आए तुलसी धोरे आए,
पवनसुत अब तक नहीं आए,
ना जाने किसने बहकाए.....



पवनसुत अभी तक नहीं आए, Pawansut Abhi Tak Nahi Aaye, Hanuman Ji Ke Bhajan,lord hanuman,balaji ke bhajan, hanuman jayanti special bhajan, hanuman jayanti bhajan, pawansut hanuman ji ke bhajan,हनुमान जी के भजन,भगवान हनुमान, हनुमान जयंती के भजन, हनुमान जी स्पेशल भजन, पवनसुत हनुमान के भजन, बालाजी के भजन


Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.