राम लखन से पूछे हनुमाना भजन लीरिक्स | Ram Lakhan Se Puche Hanumana Bhajan Lyrics |

राम लखन से पूछे हनुमाना भजन लीरिक्स
 |  Ram Lakhan Se Puche Hanumana Bhajan Lyrics |

कहां से आए और कहां तुम्हें जाना,
राम लखन से पूछे हनुमाना,
श्यामल सुंदर गौर शरीरा,
क्यों फिरते हो वन में दोनों वीरा,
कांधे पर धनुष और हाथों में माला,
राम लखन से पूछे हनुमाना
कहां से आए और......

त्रिदेव से सुंदर दोनों तुम हो,
नर और नारायण दोनों तुम हो,
क्यों सहते हो बन में दुख नाना,
राम लखन से पूछे हनुमाना,
कहां से आए और.....

हम तो बाबा अवध के वासी,
खोजा तो नार्वे बनवासी,
अपना भेद बताओ बलवाना,
राम लखन से पूछे हनुमाना,
कहां से आए और.....

सुन हनुमंत चरण लिपटाए,
तन पुलकित मन वचन उचारे,
अब ना विसारो मुझे श्री भगवाना,
राम लखन से पूछे हनुमाना,
कहां से आए और......

Balaji Bhajan, Hanuman Jayanti Special Bhajan, Lord Hanuman,Pawan Putra Bhajan,Bajrang Bali Bhajan, ,बालाजी भजन, हनुमान जी भजन ,हनुमान जयंती   स्पेशल भजन, भगवान पवनपुत्र, रामभक्त  भजन   

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.