तू मेरा भोला शंकर भजन लिरिक्स| Tu Mera Bhola Shankar Bhajan Lyrics
तू मेरा भोला शंकर भजन लिरिक्स|
Tu Mera Bhola Shankar Bhajan Lyrics
भोले......
भोले तेरे नाम से मैंने पी डाला एक लोटा,
ओ भोले..
भोले तेरे नाम से मैंने पाई डाला एक लोटा,
तेरे सहारा बैठा हूं में हो जाए जो होता,
भोला तेरे नाम से मैंने पी डाला एक लोटा,
तेरे सहारा बैठा हूं में हो जाए जो होता,
इतनी सी कहानी मेरी तू ही जिंदागनी,
तेरे नाम से चले हैं मेरे जीवन,
तू मेरा भोला शंकर तू मेरा भोला शंकर,
होये.. तू मेरा भोला शंकर तू मेरा भोला शंकर.....
भोले तेरे नाम का कारा है मैंने जप भी,
भोले तेरे नाम से पी जाउंगा में विष भी,
भोले तेरा नाम है सबसे निराला,
भोले भोले जापो सारे कट जाये दुख भी,
मेरा भोला जटाधारी में हूं उसका पुजारी,
उसे ही मस्ती में झूमे तन मन,
तू मेरा भोला शंकर तू मेरा भोला शंकर,
होये.. तू मेरा भोला शंकर तू मेरा भोला शंकर.....
गौरा भोले से बोली संग मेरे खेलो होली,
बाबा हम तेरे अघोरी भसम से खेले होली,
गौरा भोले से बोली संग मेरे खेलो होली,
बाबा हम तेरेअघोरी भस्म से खेले होली,
शंभू तेरी जटा में समय रही गंगा,
शंभू तेरे माथे पे चमका है चंदा,
शंभू तेरी मस्ती में नचे जोगी भंग,
शंभू तेरे नाम से होंगे रोगी चंगा,
हम भोले के दीवाने बन नचे मस्ताने,
उसे ही मस्ती में झूमे कण कण,
तू मेरा भोला शंकर तू मेरा भोला शंकर,
होये.. तू मेरा भोला शंकर तू मेरा भोला शंकर.....
shiv bhajan, mahashivratri special bhajan, bholenath ke bhajan, shiv shabhu ke bhajan,शिव भजन, महाशिवरात्री स्पेशल भजन, भोलेनाथ के भजन, शिव शम्भू के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||