Bam Bam Bol Raha Hai Kashi Shiv Hindi Bhajan Lyrics | बम बम बोल रहा है काशी शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
Bam Bam Bol Raha Hai Kashi Shiv Hindi Bhajan Lyrics
| बम बम बोल रहा है काशी शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
बम बम बोल रहा है काशी,
बम बम बोल रहा है काशी…………
विश्वनाथ का डमरू बाजे,
नाचे मस्त सन्यासी,
बम बम बोल रहा है काशी,
बम बम बोल रहा है काशी,
बोल बम बम बोल बम बम………..
यहाँ किसी के मरने का शोक मनाया जाता है,
मुक्ति धाम है मरने वाला अवश्य मुक्ति पता है
माँ गंगा की पावन की लेहरे और वरुणा की धरा,
जोश है देती बोल के हर हर महादेव का नारा,
हर हर महादेव हर हर महादेव,
मुक्ति मंत्र ललकार बनके बोले हिन्द निवासी,
बम बम बोल रहा है काशी………….
त्रियोदस ज्योतिर्लिंक यहाँ है,
विश्वनाथ अविनाशी,
मात विशाला जी भी यहाँ है,
शक्ति पीठ है काशी…………
शिव त्रिशूल पर बसे,
देवो का है पहरा,
संतो की नगरी है,
यहाँ पर तुलसी का है डेरा……….
महामंत्र शिव नाम बदलदे,
भक्त का गृह और राशि,
बम बम बोल रहा है काशी,
बम बम बोल रहा है काशी………..
हर देवी और हर देवता का इस नगरी में डेरा है,
इस नगरी में डेरा है इस नगरी में डेरा है,
रोज यहाँ की गलियों संतो का लगता फेरा है………
माँ अन्नपूर्णा संकट मोचन भैरव अष्ट विनायक,
महादेव का नाम है रटते बाबा गौतम साधक,
मस्ती का वरदान है बटता भागे दूर उदासी,
बम बम बोल रहा है काशी………..
आँख उठाने का भारत पे कोई देश न भूल करे,
बैर विनाश श्री विश्वनाथ के हाथो का त्रिशूल करे,
डमरू का दमग बम बम का धमक,
हर शत्रु को देहलता है,
हर हर महादेव का नारा रण में विजय दिलाता है,
भक्ति देते साथ में शक्ति देते शिव अविनाशी,
बम बम बोल रहा है काशी………