भर दे रे, गुरुदेव झोली भर दे, ना बहलाओ बातों में भजन लीरिक्स | Bhar De Re, Gurudev Jholi Bhar De, Naa Bahlaao Baato Me Bhajan Lyrics |

भर दे रे, गुरुदेव झोली भर दे, ना बहलाओ बातों में भजन लीरिक्स
 | Bhar De Re, Gurudev Jholi Bhar De, Naa Bahlaao Baato Me Bhajan Lyrics |

भर दे रे, गुरुदेव झोली भर दे, भर दे,
ना बहलाओ बातों में ।
भर दे रे, गुरुदेव झोली भर दे, भर दे,
ना बहलाओ बातों में ॥

दिन बीते, बीती रातें,
अपनी कितनी हुई रे मुलाकाते ।
तुझे जाना, पहचाना,
तेरे झुठे हुए रे सारे वादे ।
भूले रे, गुरुदेव तुम तो भूले, भूले,
क्या रखा हैं वादों में ॥
              भर दे रे, गुरुदेव झोली भर दे, भर दे,
              ना बहलाओ बातों में..

नादान हैं, अंजान हैं,
गुरु तू ही तो मेरा भगवान हैं ।
तुझे चाहु, तुझे पाऊ,
मेरे दिल का यही तो अरमान हैं ।
लेले रे, गुरुदेव अब तो लेले, लेले,
मेरा हाथ, हाथों में ॥
भर दे रे, गुरुदेव झोली भर दे, भर दे,
ना बहलाओ बातों में..

मेरी नैया, जीवन नैया,
पार कर दे तू बनके खिवैया ।
मुझे आस हैं, विश्वास हैं,
दादा तू ही हैं एक खिवैया ।
रोए रे, गुरुदेव सेवक रोए, रोए,
तेरी ही यादों में ॥
भर दे रे, गुरुदेव झोली भर दे, भर दे,
ना बहलाओ बातों में..

Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan Lyrics | Nakoda Bhairav Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan | Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.