Bhole Japo Japo Man Pyara Mukti Mile Mile Chutkra Bhajan Lyrics | भोले जपो जपो मन प्यारा मुक्ति मिले मिले छुटकारा तुझको जपना होगा भजन लीरिक्स |
Bhole Japo Japo Man Pyara Mukti Mile Mile Chutkra Bhajan Lyrics
| भोले जपो जपो मन प्यारा मुक्ति मिले मिले छुटकारा तुझको जपना होगा भजन लीरिक्स |
भोले जपो जपो मन प्यारा
मुक्ति मिले मिले छुटकारा
तुझको जपना होगा
तुझको जपना होगा
मुक्ति मिले मिले छुटकारा
तुझको जपना होगा
तुझको जपना होगा
भोले जपो जपो मन प्यारा
मुक्ति मिले मिले छुटकारा
तुझको जपना होगा
तुझको जपना होगा
भोले का जो नाम गाता नहीं है
उसके कोई काम आता नहीं है
भोले चरण को अगर जो बिसारे
लगती नहीं नाव उसकी किनारे
तुझको जपना होगा
तुझको जपना होगा
भोले जपो जपो मन प्यारा
मुक्ति मिले मिले छुटकारा
ऐसा भला कौन है जग में दानी
जपते जिसे हैं जपी योगी ध्यानी
सारे जगत को जो अमरत पिलाये
खुद तो जहर भंग धतूरा है खाए
तुझको जपना होगा
तुझको जपना होगा
भोले जपो जपो मन प्यारा
मुक्ति मिले मिले छुटकारा
चारों तरफ हैं तुम्हारे अँधेरा
लक्खा तुम्हें मोह माया ने घेरा
विनती प्रभु भोले जी को सुनाना
चाहे अगर तुं परम पद को पाना
तुझको जपना होगा
तुझको जपना होगा
भोले जपो जपो मन प्यारा
मुक्ति मिले मिले छुटकारा
हर हर कहना होगा
बम बम जपना होगा
Shiv Bhajan, Bholenath Ke Bhajan,Mahashivratri Special Bhajan, Shiv Shambhu Bhajan,Mahadev Ke Bhajan, Shankar Bhagvan Ke Bhajan,Lord Shiv,शिव भजन,भोलेनाथ के भजन,महाशिवरात्रि स्पेशल भजन,भगवान शिव, शंकर भगवान के भजन,शिव शम्भू के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||