श्री चंद्रप्रभु भगवान चालीसा लिरिक्स | CHANDRAPRABHU BHAGWAN CHALISA LYRICS |

श्री चंद्रप्रभु भगवान चालीसा लिरिक्स
 | CHANDRAPRABHU BHAGWAN CHALISA LYRICS |

वीतराग सर्वज्ञ जिन,
जिन वाणी को ध्याय।
लिखने का साहस करु,
चालीसा सिर नाय।
देहरे के श्रीचन्द्र को,
पूजो मन वच काय।
ऋद्धि सिद्धि मंगल करे,
विघ्न दूर हो जाय।
जय श्रीचन्द्र दया के सागर,
देहरे वाले ज्ञान उजागर।
शांति छवि मूरति अति प्यारी,
भेष दिगम्बर धारा भारी।
नासा पर है दृष्टि तुम्हारी,
मोहनी मूरति कितनी प्यारी।
देवों के तुम देव कहावो,
कष्ट भक्त के दूर हटावो।
समन्तभद्र मुनिवर ने ध्याया,
पिंडी फटी दर्श तुम पाया।
तुम जग में सर्वज्ञ कहावो,
अष्टम तीर्थंकर कहलावो।
महासेन के राजदुलारे,
मात सुलक्षणा के हो प्यारे।
चन्द्रपुरी नगरी अति नामी,
जन्म लिया चन्द्र-प्रभु स्वामी।
पौष वदी ग्यारस को जन्मे,
नर नारी हरषे तब मन में।
काम क्रोध तृष्णा दुखकारी,
त्याग सुखद मुनि दीक्षा धारी।
फाल्गुन वदी सप्तमी भाई,
केवल ज्ञान हुआ सुखदाई।
फिर सम्मेद शिखर पर जाके,
मोक्ष गये प्रभु आप वहां से।
लोभ मोह और छोड़ी माया,
तुमने मान कषाय नसाया।
रागी नहीं, नहीं तू द्वेषी,
वीतराग तू हित उपदेशी।
पंचम काल महा दुखदाई,
धर्म कर्म भूले सब भाई।
अलवर प्रान्त में नगर तिजारा,
होय जहां पर दर्शन प्यारा।
उत्तर दिशि में देहरा माही,
वहां आकर प्रभुता प्रगटाई।
सावन सुदि दशमि शुभ नामी,
प्रकट भये त्रिभुवन के स्वामी।
चिह्न चन्द्र का लख नर नारी,
चंद्रप्रभु की मूरती मानी।
मूर्ति आपकी अति उजयाली,
लगता हीरा भी है जाली।
अतिशय चन्द्र प्रभु का भारी,
सुनकर आते यात्री भारी।
फाल्गुन सुदी सप्तमी प्यारी,
जुड़ता है मेला यहां भारी।
कहलाने को तो शशि धर हो,
तेज पुंज रवि से बढ़कर हो।
नाम तुम्हारा जग में साचा,
ध्यावत भागत भूत पिशाचा।
राक्षस भूत प्रेत सब भागे,
तुम सुमिरत भय कभी न लागे।
कीर्ति तुम्हारी है अति भारी,
गुण गाते नित नर और नारी।
जिस पर होती कृपा तुम्हारी,
संकट झट कटता ही भारी।
जो भी जैसी आश लगाता,
पूरी उसे तुरत कर पाता।
दुखिया दर पर जो आते है,
संकट सब खो कर जाते है।
खुला सभी हित प्रभु द्वार है,
चमत्कार को नमस्कार है।
अन्धा भी यदि ध्यान लगावे,
उसके नेत्र शीघ्र खुल जावे।
बहरा भी सुनने लग जावे,
पगले का पागलपन जावे।
अखंड ज्योति का घृत जो लगावे,
संकट उसका सब कट जावे।
चरणों की रज अति सुखकारी,
दुख दरिद्र सब नाशनहारी।
चालीसा जो मन से ध्यावे,
पुत्र पौत्र सब सम्पति पावे।
पार करो दुखियों की नैया,
स्वामी तुम बिन नहीं खिवैया।
प्रभु मैं तुम से कुछ नहिं चाहूं,
दर्श तिहारा निश दिन पाऊं।
करुं वन्दना आपकी,
श्रीचन्द्र प्रभु जिनराज।
जंगल में मंगल कियो,
रखो ‘सुरेश’ की लाज।  

Jain Chalisa Lyrics,जैन चालीसा लीरिक्स,महावीर भगवान चालीसा,Mahaveeer Bhagwan Chalisa,Chalisa Lyrics,चालीसा लीरिक्स 

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.