देखो रे नन्दी आ गया शिव हिंदी भजन लिरिक्स | Dekho Re Dekho Nandi Shiv Hindi Bhajan Lyrics |

देखो रे नन्दी आ गया शिव हिंदी भजन लिरिक्स
| Dekho Re Dekho Nandi Shiv Hindi Bhajan Lyrics |

सच्चे मन से शिव शंकर का ध्यान लगाना चाहिए,
आएंगे शिव द्वार तेरे पे, श्रद्धा से बुलाना चाहिए,

बड़ी दूर से आया चल के बर्फ़ीलें पर्वत चढ़के,
शिव जी को मनाने आया, धन माल बहुत सा लाया,

शिव जोगी का रूप ये प्यारा, मन को भा गया,
छोड़ के सारे काम काज तेरे द्वारे आ गया,

मैंने भोले का किया जब ध्यान,देखो रे देखो नंदी आ गया,
बोला भोले से क्या है तुझे काम, देखो रे देखो नंदी आ गया,

देखो रे देखो नंदी आ गया,देखो रे देखो शिव का नंदी आ गया,
बोला भोले से क्या है तुझे काम, देखो रे देखो नंदी आ गया,

भोले का नंदी बोला तू कहा का रहने वाला,
तुझे किसने यहाँ बुलाया, तू किस काम से आया,


शिव का दर्शन करवा दो, चाहे दौलत सारी ले लो,
शिव का दर्शन मैं पाऊँ, सोने का भवन बनवउँ,


नंदी उसको समझातें, धनवान बहुत यहाँ आते,
शिव दर्शन वो ही पाते, शृद्धा से ध्यान लगाते,


कपट खोट अभिमान छोड़ कर, शिव का ध्यान कर,
अपनी काया माया पर तू मत अभिमान कर,

हाथ जोड़ के क्षमा मांग ले, शिव करेंगे तेरा कल्याण,
नंदी ने दिया मुझे ज्ञा,न देखो रे देखो नंदी आ गया,

नंदी की सुन कर बातें, हम तो भारी पछताते,
धन माया से ना कभी भी, भगवान खरीदे जाते,


तू सच्चा शिव भंडारी, तू पाले दुनियाँ सारी,
हे भोले नाथ शमशानी, तू सबसे बड़ा है दानी,

सुन बात मेरी अभिमानी, ये माया आनी जानी,
शिव शंकर सब के दाता, भक्तों से कुछ नही चाहता,


जब मन से ध्यान लगाऐगा, शिव जी तब दर्शन देंगे,
भोले नाथ जब रखे हाथ, तेरे सारे काम बनेगे,


मेरा दूर किया अभिमान, देखो रे देखो नंदी आ गया
देखो रे देखो नंदी आ गया,देखो रे देखो शिव का नंदी आ गया,
बोला भोले से क्या है तुझे काम, देखो रे देखो नंदी आ गया,

Shiv Bhajan, Bholenath Ke Bhajan,Mahashivratri  Special Bhajan, Shiv Shambhu Bhajan,Mahadev Ke Bhajan, Shankar Bhagvan Ke Bhajan,Lord Shiv,शिव भजन,भोलेनाथ के भजन,महाशिवरात्रि स्पेशल भजन,भगवान शिव, शंकर भगवान के भजन,शिव शम्भू के भजन 


Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.