हे मेरी मैया तेरी हो रही जय जयकार भजन लीरिक्स | Hey Meri Mayia Teri Ho Rahi Jai Jaikar Bhajan Lyrics |

हे मेरी मैया तेरी हो रही जय जयकार भजन लीरिक्स
 | Hey Meri Mayia Teri Ho Rahi Jai Jaikar Bhajan Lyrics |

हे मेरी मैया तेरी हो रही जय जयकार, भवन में दौड़ी आईयो री.....

तेरे ही भवन में घंटा बाजे, पहुंची गूंज गगन में साजे,
देख तेरा दरबार री मैया, उठे हिलोर बदन मे री मैया,
हे मेरी मैया तू करके हार सिंगार भवन में दौड़ी आईयो री,
हे मेरी मैया तेरी हो रही जय जयकार.....

शेरावाली, पहाड़ोवाली, ज्योतावाली मैया आजा,
तेरे दरस की आस लगी है, सबको आके दरस दिखा जा,
हे मेरी मैया तू होकर शेर सवार भवन में दौड़ी आइयो री,
हे मेरी मैया तेरी हो रही जय जयकार.....

तू ही शीतला तू ही दुर्गा काली मैया,
धूप दीप प्रसाद नारियल तेरी सजाई थाली मैया,
हे मेरी मैया तेरी पायल की झंकार भवन में दौड़ी आइयो री,
हे मेरी मैया तेरी हो रही जय जयकार.....

सबको दरस दिखा जा मैया, तेरे दर्शन की प्यास लगी है,
हे मेरी मैया तेरे भगत करें गुणगान भवन में दौड़ी आईयो री,
हे मेरी मैया तेरी हो रही जय जयकार.....

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.