हे शिवशंकर नाथ हमारे शिव भजन लीरिक्स | Hey Shiv Shankar Nath Hamare Shiv Hindi Bhajan Lyrics |
हे शिवशंकर नाथ हमारे शिव भजन लीरिक्स
| Hey Shiv Shankar Nath Hamare Shiv Hindi Bhajan Lyrics |
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
हे शिवशंकर नाथ हमारे
हम सबके एक तुम्ही सहारे
हे शिवशंकर नाथ हमारे
हम सबके एक तुम्ही सहारे
हे शिवशंकर नाथ हमारे
हम सबके एक तुम्ही सहारे
हे शिवशंकर नाथ हमारे
हम सबके एक तुम्ही सहारे
कृपा करो हे भोले शंकर
कृपा करो हे भोले शंकर
दिन दुःखी अब शरण तिहारे
हे शिवशंकर नाथ हमारे
हम सबके एक तुम्ही सहारे
हे शिवशंकर नाथ हमारे
हम सबके एक तुम्ही सहारे
हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू
तुम हो अंतर्यामी बाबा
तुम हो जग के स्वामी बाबा
तुम हो जग के स्वामी बाबा
तुम को खबर है सब कुछ बाबा
तेरे हाँथ में सृष्टी बाबा
तेरे हाँथ में सृष्टी बाबा
छुपा नहीं
छुपा नहीं कुछ तुजसे भोले
नैय्या मेरी पार लगा दे
हे शिवशंकर नाथ हमारे
हम सबके एक तुम्ही सहारे
हे शिवशंकर नाथ हमारे
हम सबके एक तुम्ही सहारे
हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू
हाहाकार मचा है जग में
देख खड़ा है काल राह में
देख खड़ा है काल राह में
भक्त तेरे है अब संकट में
आके फंसा हूँ बिच भवर में
आके फंसा हूँ बिच भवर में
तुझको पुकारे
तुझको पुकारे भक्त ये सारे
रो रो अंखिया तुझको पुकारे
हे शिवशंकर नाथ हमारे
हम सबके एक तुम्ही सहारे
हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू
मुझको पता है मेरा भोला
है सबसे ये देव निराला
है सबसे ये देव निराला
दुखियों को इसने है संभाला
काल को भी इसने है टाला
काल को भी इसने है टाला
मुझको है
मुझको है विश्वास ऐ भोले
आएंगे अब नाथ हमारे
हे शिवशंकर नाथ हमारे
हम सबके एक तुम्ही सहारे
हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू