हम है भिखारी सारे शिव हिंदी भजन लिरिक्स | Hum Hai Bhikhari Saare Shiv Bhajan Lyrics |
हम है भिखारी सारे शिव हिंदी भजन लिरिक्स
| Hum Hai Bhikhari Saare Shiv Bhajan Lyrics |
हम है भिखारी सारे
तुम हो निराले महादानी
हमपे भी बोले बाबा अब तो करो जी मेहेरबानी
भूखे को भोजन और प्यासे को देते हो पानी
हा हमपे भी बोले बाबा अब तो करो जी मेहेरबानी
हे भोलेनाथ
नाथो के नाथ
आये है शरण
थाम भी लो ये हाथ
कौन है कहाँ
किस हाल में
तुमसे है छुपी किसी की ना कोई बात
हम है भिखारी सारे
तुम हो निराले महादानी
हा हमपे भी बोले बाबा अब तो करो जी मेहेरबानी
तेरे ही नाम की है सारी ये दुनिया ये दीवानी
हा हमपे भी बोले बाबा अब तो करो जी मेहेरबानी
तुम स्वामी हो
संसार के
सबको सदा
तुम सँभालते
हमपे कभी दुःख जो पड़े
सब मुश्किलें
तुम हो टालते
हम है भिखारी सारे
तुम हो निराले महादानी
हा हमपे भी बोले बाबा अब तो करो जी मेहेरबानी
भूखे को भोजन और प्यासे को देते हो पानी
ओ हमपे भी भोले बाबा हमपे भी करो जी मेहेरबानी
हम है भिखारी सारे
तुम हो निराले महादानी
हमपे भी बोले बाबा अब तो करो जी मेहेरबानी
भूखे को भोजन और प्यासे को देते हो पानी
ओ हमपे भी भोले बाबा अब तो करो जी मेहेरबानी