हम तेरे दीवाने मैया भजान लीरिक्स | Hum Tere Diwane Mayia Bhajan Lyrics |

हम तेरे दीवाने मैया भजान लीरिक्स
 | Hum Tere Diwane Mayia Bhajan Lyrics |

चलो मैया के द्वार माँ ने याद किया,
चलो मैया के द्वार माँ ने याद किया,
हम तेरे दीवाने मैया हम तेरे दीवाने,
दर पे आने के हम तो ढूंढे नए बहाने,
हम तेरे दीवाने मैया हम तेरे दीवाने....

कभी कहें माँ ने टेलीफोन किया है,
कभी कहें माँ ने हमें याद किया है,
पागल हैं हम प्यार में तेरे कोई भी ना जाने,
हम तेरे दीवाने मैया हम तेरे दीवाने.....

कभी कहने माँ की हमें याद आई है,
कभी कहें माँ की हमें चिट्ठी आई है,
आने को तेरे दर पे मईया मिलते रहें बहाने,
हम तेरे दीवाने मैया हम तेरे दीवाने....

हर पल यही विनती करते हैं,
भूल ना जाना हम डरते हैं,
सुख चैन है पाया जबसे लगे हैं आने जाने,
हम तेरे दीवाने मैया हम तेरे दीवाने.....

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.