हम तुम्हारे थे ओ भोले शिव भजन लीरिक्स | Hum Tumhare Hain O Bhole Shiv Hindi Bhajan Lyrics |
हम तुम्हारे थे ओ भोले शिव भजन लीरिक्स
| Hum Tumhare Hain O Bhole Shiv Hindi Bhajan Lyrics |
रामेश्वर शरणम् ममः
तुम हमारे थे ओ भोले
तुम हमारे हो
तुम हमारे ही रहोगे
ओ मेरे शंभू
ओ मेरे भोले, ओ मेरे शंभू
हम तुम्हारे थे ओ भोले
हम तुम्हारे है
हम तुम्हारे ही रहेंगे
ओ मेरे शंभू
तुम्हे छोड़ ओ भोले शंकर कोई ना मीत हमारा
तुम्हे छोड़ ओ भोले शंकर कोई ना मीत हमारा
किसके द्वारे जाए पुकारू और ना कोई सहारा
अब तो अपनी शरण में ले लो, ओ मेरे शंभू
तुम हमारे थे ओ भोले
तुम हमारे हो
तुम हमारे ही रहोगे
ओ मेरे शंभू
हम तुम्हारे थे ओ भोले
हम तुम्हारे है
हम तुम्हारे ही रहेंगे
ओ मेरे शंभू
हम हैं भोले भक्त तुम्हारे, तुम हो नाथ हमारे
हम हैं भोले भक्त तुम्हारे, तुम हो नाथ हमारे
हम भूलों की भटकी नैया, भोले तेरे सहारे
आओ नैया पार लगा दो, ओ मेरे शंभु
तुम हमारे थे ओ भोले
तुम हमारे हो
तुम हमारे ही रहोगे
ओ मेरे शंभू
हम तुम्हारे थे ओ भोले
हम तुम्हारे है
हम तुम्हारे ही रहेंगे
ओ मेरे शंभू
शिव शंकर शरणम् ममः
रामेश्वर शरणम् ममः
दास कि बिनती सुनलीजो,
ओ देवों के देव
दास कि बिनती सुनलीजो,
ओ देवों के देव
आखरी आस यही जीवन कि
पूरी करो महादेव
एक बार हृदय से लगालो, ओ मेरे शंभू
तुम हमारे थे ओ भोले
तुम हमारे हो
तुम हमारे ही रहोगे
ओ मेरे शंभू
हम तुम्हारे थे ओ भोले
हम तुम्हारे है
हम तुम्हारे ही रहेंगे
ओ मेरे शंभू