Jab Se Meri Shiv Se Mulaqat Ho Gayi Shiv Hindi Bhajan Lyrics | जब से मेरी शिव से मुलाकात हो गयी शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
Jab Se Meri Shiv Se Mulaqat Ho Gayi Shiv Hindi Bhajan Lyrics
| जब से मेरी शिव से मुलाकात हो गयी शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
मेरे घर सुखों की, बरसात हो गई,
जब से मेरी शिव से मुलाक़ात हो गई,
मेरे घर सुखों की, बरसात हो गई,
हो जो रूठी थी मुझसे मेरी सारी ख़ुशियाँ,
वो शिव की कृपा से मेरे साथ हो गई,
जब से मेरी शिव से मुलाक़ात हो गई,
मेरे घर सुखोँ की, बरसात हो गई…………..
तेरी ही भक्ति से राह मैने पाई,
शिव तेरी भक्ति है सदा सुख दाई,
तेरी ही भक्ति से राह मैने पाई,
शिव तेरी भक्ति है सदा सुखदाई,
तेरे धाम की भोले राह जो पकड़ी,
महिमा तेरी शम्भू मेरे साथ हो गई,
जब से मेरी शिव से मुलाक़ात हो गई,
मेरे घर सुखोँ की, बरसात हो गई………….
हम अपने दुःखों से कितने दुखी थे,
जीवन में कोई भी लक्ष्य नहीं थे,
हम अपने दुखों से कितने दुःखी थे,
जीवन में कोई भी लक्ष्य नहीं थे,
मिला जब से भोले का हमको सहारा
जीने की हमको सौगात मिल गई.
जब से मेरी शिव से मुलाक़ात हो गई,
मेरे घर सुखोँ की, बरसात हो गई…………
मिला शिव के चरणों का मुझे जब सहारा
किया विपादाओं ने मुझसे किनारा
मिला शिव के चरणों का मुझे जब सहारा
किया विपादाओं ने मुझसे किनारा,
ख़ुशियों की लड़ियों में सुख की कलियाँ
भक्ति के धागे में मेरे पिरो गई
जब से मेरी शिव से मुलाक़ात हो गई,
मेरे घर सुखोँ की, बरसात हो गई…………..
जीवन में अपने फिरा मारा मारा
कपटी जगत में नहीं था सहारा
जीवन में अपने फिरा मारा मारा
कपटी जगत में नहीं था सहारा
तेरे नाम का भोले सहारा मिला जो
ख़ुशियाँ जमाने की मेरे साथ हो गईं
जब से मेरी शिव से मुलाक़ात हो गई,
मेरे घर सुखोँ की, बरसात हो गई………….
कठिन राह शिव की पड़े पाँव छाले
कदम लड़खड़ाए तो शिव ने सम्भाले
कठिन राह शिव की पड़े पाँव छाले
कदम लड़खड़ाए तो शिव ने सम्भाले
शरण तूनें अपनी जब मुझको लगाया
मेरी सारी पीड़ा इक पल में खो गई
जब से मेरी शिव से मुलाक़ात हो गई,
मेरे घर सुखोँ की, बरसात हो गई……….