माँ ज्योतावाली के जैसा कोई भजन लिरिक्स | MA JOTAWALI KE JAISA BHAJAN LYRICS |

माँ ज्योतावाली के जैसा कोई भजन लिरिक्स
 | MA JOTAWALI KE JAISA BHAJAN LYRICS |

माँ ज्योतावाली के जैसा कोई,
दाता दयालु ना संसार में,
सुखो के सृष्टि में साधन है जो,
सब है भवानी के अधिकार में,
हर प्यासा यहाँ,
पाये रहमत का जल,
मिलता हर जीव को,
सच्ची भक्ति का फल,
महादाती का कहना ही क्या,
लाखो को देके मुरादों का धन,
कमी आयी माँ के ना भंडार में,
तर गए यहाँ सारे खोटे खरे,
लगते तभी मेले दरबार में,
सब भटकते यहाँ, आते जाते संभल,
हमने खिलते हुए, सुख के देखे कमल,
महादाती का कहना ही क्या,
ओ माँ ज्योतावाली के जैसा कोई,
दाता दयालु ना संसार में।

जो भी जिस भाव से पूजा करता यहाँ,
उसको वैसा ही वर दे देती है माँ,
माँ को सब है पता, किसके दिल में है क्या,
माँ है सब जानती, कोई भला या बुरा,
माँ ज्योतावाली के जैसा कोई,
दाता दयालु ना संसार में,
सुखो के सृष्टि में साधन है जो,
सब है भवानी के अधिकार में।

जो भी कहना तुम्हे साफ़ दिल से कहो,
देवी ममता की माँ डर के चुप ना रहो,
हर बला से तुम्हे ये बचा लेगी माँ,
लाल चुनरी तले झट छुपा लेगी माँ,
माँ ज्योतावाली के जैसा कोई
 दाता दयालु ना संसार में,
सुखो के सृष्टि में साधन है
 जो सब है भवानी के अधिकार में,
हर प्यासा यहाँ पाये रहमत का जल,
मिलता हर जीव को सच्ची भक्ति का फल,
महादाती का कहना ही क्या,
ओ माँ ज्योतावाली के जैसा
कोई, दाता दयालु ना संसार में,
सुखो के सृष्टि में साधन है जो,
सब है भवानी के अधिकार में।

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.