माँ का दर चूमकर सारे गम भूलकर भजन लिरिक्स | MAA KA DAR CHUMKAR BHAJAN LYRICS |

माँ का दर चूमकर सारे गम भूलकर भजन लिरिक्स
| MAA KA DAR CHUMKAR BHAJAN LYRICS |

माँ का दर चूमकर, सारे गम भूलकर,
माँ का दर चूम कर, सारे ग़म भूल कर,
मैंने अर्जी लगाई, मजा आ गया।
माँ का दर चूमकर, सारे गम भूलकर,
मैंने अर्जी लगाई, मजा आ गया,
दर बदर घूम कर, मैया के द्वार पर,
मैंने झोली फैलाई, मजा आ गया,
माँ का दर चूम कर, सारे ग़म भूल कर,
मैंने अर्जी लगाई, मजा आ गया।

सिंह पर बैठ कर माँ भवानी चली,
दुष्ट दानव पे माँ की दुधारी चली,
रण में संहार कर, दुष्टों को मार कर,
मुण्डमाला बनाई, मजा आ गया,
माँ का दर चूम कर, सारे ग़म भूल कर,
मैंने अर्जी लगाई, मजा आ गया।

माँ की कृपा के बादल बरस जायेंगे,
सबके बिगड़े मुकद्दर संवर जायेंगे,
बात बन जायेगी, झोली भर जायेगी,
माँ से आशा लगाई, मजा आ गया,
माँ का दर चूम कर, सारे ग़म भूल कर,
मैंने अर्जी लगाई, मजा आ गया।

आसरा इस जहाँ में मिले ना मिले,
माँ के दर पे पदम को ठिकाना मिले,
आ गये द्वार माँ, कर दो उपकार माँ,
माँ की महिमा को गाई, मजा आ गया,
माँ का दर चूम कर, सारे ग़म भूल कर,
मैंने अर्जी लगाई, मजा आ गया।
माँ का दर चूम कर, सारे ग़म भूल कर,
मैंने अर्जी लगाई, मजा आ गया। 

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.