माँ शेरावाली सत्यमेव जयते लिरिक्स | MAA SHERAWALI BHAJAN LYRICS |
माँ शेरावाली सत्यमेव जयते लिरिक्स
| MAA SHERAWALI BHAJAN LYRICS |
जयकारा शेरावली दा,
बोल साँचे दरबार की जय,
त्रिशूल पे तेरे धरती थमी है,
मैया रीनी है ये दुनिया तेरी,
धुन धुन जले बस्तीयाँ पाप की,
माँ ज्वाला सी दहके जो बिंदिया तेरी,
ज़ालिम अगर शक्तिशाली हैं तो क्या,
सच तोड़ देता है फौलाद को,
मैया जो दो दो जन शेर तूने,
वो चीर डालेंगे अपराध को,
वो चीर डालेंगे अपराध को,
ओ माँ शेरावाली,
हो माँ शक्तिशाली,
माँ मेरी माँ से मिला दे मुझे,
ममता का मैं वास्ता दूँ तुझे,
दर से ना तेरे जाउंगा खाली,
माँ शेरोवाली ओ माँ शेरोवाली,
माँ शेरोवाली ओ माँ शेरोवाली,
हो माँ शेरोवाली,
हो माँ शक्तिशाली।
विक्राल लीला मैया दिखा दे,
ले मुण्ड माला श्रृंगार कर तू,
झर झर बहा दे नदिया लहू की,
महिषासुरों का संहार कर तू,
तेरे नाम को प्रणाम है,
कृपा करदे माँ,
ओ माँ शेरावाली,
हो माँ शक्तिशाली,
मां मेरी मां से मिला दे मुझे,
ममता का मैं वास्ता दूं तुझे,
दर से ना तेरे जाऊँगा खाली,
माँ शेरोवाली ओ माँ शेरोवाली,
हो माँ शेरोवाली,
हो माँ शक्तिशाली।
बोल साँचे दरबार की जय,
त्रिशूल पे तेरे धरती थमी है,
मैया रीनी है ये दुनिया तेरी,
धुन धुन जले बस्तीयाँ पाप की,
माँ ज्वाला सी दहके जो बिंदिया तेरी,
ज़ालिम अगर शक्तिशाली हैं तो क्या,
सच तोड़ देता है फौलाद को,
मैया जो दो दो जन शेर तूने,
वो चीर डालेंगे अपराध को,
वो चीर डालेंगे अपराध को,
ओ माँ शेरावाली,
हो माँ शक्तिशाली,
माँ मेरी माँ से मिला दे मुझे,
ममता का मैं वास्ता दूँ तुझे,
दर से ना तेरे जाउंगा खाली,
माँ शेरोवाली ओ माँ शेरोवाली,
माँ शेरोवाली ओ माँ शेरोवाली,
हो माँ शेरोवाली,
हो माँ शक्तिशाली।
विक्राल लीला मैया दिखा दे,
ले मुण्ड माला श्रृंगार कर तू,
झर झर बहा दे नदिया लहू की,
महिषासुरों का संहार कर तू,
तेरे नाम को प्रणाम है,
कृपा करदे माँ,
ओ माँ शेरावाली,
हो माँ शक्तिशाली,
मां मेरी मां से मिला दे मुझे,
ममता का मैं वास्ता दूं तुझे,
दर से ना तेरे जाऊँगा खाली,
माँ शेरोवाली ओ माँ शेरोवाली,
हो माँ शेरोवाली,
हो माँ शक्तिशाली।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||