मन में भरके माँ मुरादे लायी हूँ भजन लिरिक्स | MAN ME BHARAKE MURADE LAYI HU BHAJAN LYRICS |

मन में भरके माँ मुरादे लायी हूँ भजन लिरिक्स
 | MAN ME BHARAKE MURADE LAYI HU BHAJAN LYRICS |

मन में भरके माँ मुरादे लायी हूँ,
मन में भर के माँ मुरादें लायी हूँ,
शेरावाली तेरे द्वारे आयी हूँ।

कितना सुंदर सजा है द्वारा,
माँ का रूप है कितना प्यारा,
लाल लाल चुनरी पहनाने आयी हूँ,
शेरावाली तेरे द्वारे आयी हूँ,
मन में भर के माँ मुरादें लायी हूँ,
शेरावाली तेरे द्वारे आयी हूँ।

पूरी हलवे का भोग बनाया,
भाव से अपनी मैया को खिलाया,
मईया तेरा गुणगान करने आयी हूँ,
शेरावाली तेरे द्वारे आयी हूँ,
मन में भर के माँ मुरादें लाइ हूँ,
शेरावाली तेरे द्वारे आयी हूँ।

कितना सुंदर पंडाल सजाया,
माँ के सारे भक्तो को बुलाया,
राजू नाचने और नचाने आयी हूँ,
शेरावाली तेरे द्वारे आयी हूँ,
मन में भर के माँ मुरादें लायी हूँ,
शेरावाली तेरे द्वारे आयी हूँ।

मन में भरके माँ मुरादे लायी हूँ,
मन में भर के माँ मुरादें लायी हूँ,
शेरावाली तेरे द्वारे आयी हूँ।

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन,शेरावाली माता भजन लीरिक्स,Sherawali Mata Bhajan Lyrics

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.