मन्नत (तू कितनी भोली है तू कितनी प्यारी है) भजन लिरिक्स | MANNAT TU KITANI BHOLI HAI BHAJAN LYRICS |

मन्नत (तू कितनी भोली है तू कितनी प्यारी है) भजन लिरिक्स
 | MANNAT TU KITANI BHOLI HAI BHAJAN LYRICS |

जहाँ पर बिन मांगे पूरी,
हर मन्नत होती है,
माँ के चरणों में ही तो,
जन्नत होती है,
फीके लगते चाँद सितारे,
भी माँ तेरे आगे,
बार बार मैं वारी जाऊं,
नज़र कहीं ना लागे,
तू कितनी भोली है, तू कितनी प्यारी है,
तू कितनी भोली है, तू कितनी प्यारी हैं।

ममता की तू खान है मैया,
तेरा ना कोई मोल,
माँ बेटे का रिश्ता सबसे,
होता है अनमोल,
बेटा जो भूखा हो तो माँ,
को भी कुछ ना भाएँ,
ना जाने किस रूप में,
मैया उसकी भूख मिटाएं,
तू कितनी भोली है, तू कितनी प्यारी है,
तू कितनी भोली है, तू कितनी प्यारी हैं।

बेओलाद मैं जब कोई,
बेटा नीर बहाए,
जगदम्बा की चौखट पे,
दामन अपना फैलाए,
खुशियों से दामन भर दे,
गोदी में लाल खिलाए,
या तो माँ खुद बन के बेटी,
उसके घर आ जाए,
तू कितनी भोली है, तू कितनी प्यारी है,
तू कितनी भोली है, तू कितनी प्यारी हैं।

माँ की महिमा युगों युगों तक,
कभी लिखी ना जाएं,
मेरी माँ जब भी मुस्काती,
जग जननी दिख जाए,
ये ममता का आँचल मैया,
मुझसे दूर कभी जाए,
माँ का कर्ज ना उतर सके,
ये बात प्रकाश बताए,
तू कितनी भोली है, तू कितनी प्यारी है,
तू कितनी भोली है, तू कितनी प्यारी हैं।

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.