मेरी भक्ति तू मेरी शक्ति तू भजन लीरिक्स | Meri Bhakti Tu Meri Shkati Tu Bhajan Lyrics

मेरी भक्ति तू मेरी शक्ति तू भजन लीरिक्स
 | Meri Bhakti Tu Meri Shkati Tu Bhajan Lyrics 

मेरी भक्ति तू मेरी शक्ति तू
में कुछ भी नही प्रभु सब कुछ तू

मेरे प्रभु है जिनवर है जिनवर
तेरी जय जय जय जय हो..........

पूजा भक्ति हम करेंगे
मन मे भक्ति भाव लिए
है प्रभु मेरे आदि जिनेश्वर, है प्रभु मेरे आदिनाथ

श्वेताम्बर हो या हो दिगम्बर हम जैनी बस जैन है
हम तो है अनुयायी प्रभु श्री आदिनाथ महावीर के
हम करेंगे खूब भक्ति और भजन मन जोड़ के

पूजा भक्ति हम करेंगे
मन मे भक्ति भाव लिए
है प्रभु मेरे आदि जिनेश्वर, है प्रभु मेरे आदिनाथ

हम में हो भक्ति हम में ही शक्ति हमसे ही कल्याण है
जैन हम और जैन तुम, महावीर की संतान है
हम बनेंगे एक शक्ति, पंथ भेद को छोड़ के

पूजा भक्ति हम करेंगे
मन मे भक्ति भाव लिए
है प्रभु मेरे आदि जिनेश्वर, है प्रभु मेरे आदिनाथ

Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan Lyrics | Nakoda Bhairav Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan | Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.