नर में है नारायण भजन लिरिक्स| Nar Me Hai Narayan Bhajan Lyrics

नर में है नारायण भजन लिरिक्स| 
 Nar Me Hai Narayan Bhajan Lyrics

काशी घुम ले मथुरा घुम ले,
घुम ले चाहे वन वन...-2
नर में है नारायण बंदे नर में है नारायण
ओ नर में है नारायण बंदे नर में है नारायण
बोलो जय नारायण ओ बोलो जय नारायण
ओ बोलो जय नारायण ओ बोलो जय नारायण...

काशी घुम ले मथुरा घुम ले
घुम ले चाहे वन वन
काशी घुम ले मथुरा घुम ले
घुम ले चाहे वन वन
नर में है नारायण बंदे नर में है नारायण
ओ.. नर में है नारायण बंदे नर में है नारायण
बोलो जय नारायण ओ बोलो जय नारायण
ओ बोलो जय नारायण बोलो जय नारायण .....


पहन के भगवा तिलक लगा
के बने तू संत ज्ञानी
हो गया मस्त मलंग
न पीड़ा किसी की तूने जानी
विभूत मंडल गले में माला
विभूत मंडल गले में माला
व्यर्थ है माथे चन्दन
नर में है नारायण बंदे नर में है नारायण हो..
नर में है नारायण बंदे नर में है नारायण
बोलो जय नारायण ओ बोलो जय नारायण
ओ बोलो जय नारायण बोलो जय नारायण......

दया धर्म चाहे दान करो
ये किसी काम नहीं आते
दीन दुखी निर्धन को जब तक
गले से नहीं लगाते
मेरा नारायण होता है पर
मेरा नारायण होता है
इसी बात में प्रसन्न
नर में है नारायण बंदे नर में है नारायण
ओ नर में है नारायण बंदे नर में है नारायण
बोलो जय नारायण ओ बोलो जय नारायण
ओ बोलो जय नारायण बोलो जय नारायण .....


ईश्वर के हैं बंदे सब को
रूप उसी का मानो
ईश्वर के हैं बंदे सब को
रूप उसी का मानो
ना कोई ऊंचा ना कोई निचा
सबको एक ही मानो
सबको एक ही मानो
सबसे उत्तम पूजा यही है
सबसे उत्तम पूजा यही है,
सबसे बड़ा ये धन
नर में है नारायण बंदे नर में है नारायण
ओ नर में है नारायण बंदे नर में है नारायण
बोलो जय नारायण ओ बोलो जय नारायण
ओ बोलो जय नारायण बोलो जय नारायण....

काशी घुम ले मथुरा घुम ले
घुम ले चाहे वन वन
काशी घुम ले मथुरा घुम ले
घुम ले चाहे वन वन नर में है
नारायण बंदे नर में है नारायण........


Vishnu Bhagvan Ke Bhajan, Vishnu Bhajan,Hari Bhajan,Lord Vishnu,Lakshminarayan Bhajan,भगवान विष्णु,विष्णु भजन,हरी भजन,लक्ष्मीनारायण के भजन


Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.