ओढ़ के चुनरिया लाल मैं नाचू तेरे अंगना में भजन लिरिक्स | ODH KE CHUNARIYA LAAL BHAJAN LYRICS |
ओढ़ के चुनरिया लाल मैं नाचू तेरे अंगना में भजन लिरिक्स
| ODH KE CHUNARIYA LAAL BHAJAN LYRICS |
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैं नाचू तेरे अंगना में,
ओ मैया ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैं नाचू तेरे अंगना में।
मैं नाचूं तेरे अंगना में,
मैं नाचूँ तेरे अंगना में।
पाँव में अपने बांध के घुंघरूं,
आठों पहर तेरे नाम को सिमरूँ,
और बजाऊ खड़ताल,
मैं नाचू तेरे अंगना में।
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैं नाचू तेरे अंगना में।
लाल लाल चुंदड़ी,
लाल लाल चोला,
रूप बड़ा है माँ का अनमोला,
शक्ति अजब कमाल
मैं नाचू तेरे अंगना मे,
ओढ़ के चुनरिया लाल
मैं नाचू तेरे अंगना में।
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैं नाचू तेरे अंगना में।
बिन तेरे मोहे कुछ ना भावे,
व्याकुल मन मेरा चैन ना पाये,
कर दे पूरा सवाल
मैं नाचू तेरे अंगना मे,
ओढ़ के चुनरिया लाल
मैं नाचू तेरे अंगना में।
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैं नाचू तेरे अंगना में।
भवन में तेरे दीपक जागे,
पान सुपारी चढ़े तेरे आगे,
आऊँगी दर हर साल
में नाचूँ तेरे अंगना मे,
ओढ़ के चुनरिया लाल
मैं नाचू तेरे अंगना में।
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैं नाचू तेरे अंगना में।
ओढ के चुनरिया लाल,
मैं नाचू तेरे अंगना में,
ओ मैया ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैं नाचू तेरे अंगना में।
मैं नाचूं तेरे अंगना में,
मैं नाचूँ तेरे अंगना में।
मैं नाचू तेरे अंगना में,
ओ मैया ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैं नाचू तेरे अंगना में।
मैं नाचूं तेरे अंगना में,
मैं नाचूँ तेरे अंगना में।
पाँव में अपने बांध के घुंघरूं,
आठों पहर तेरे नाम को सिमरूँ,
और बजाऊ खड़ताल,
मैं नाचू तेरे अंगना में।
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैं नाचू तेरे अंगना में।
लाल लाल चुंदड़ी,
लाल लाल चोला,
रूप बड़ा है माँ का अनमोला,
शक्ति अजब कमाल
मैं नाचू तेरे अंगना मे,
ओढ़ के चुनरिया लाल
मैं नाचू तेरे अंगना में।
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैं नाचू तेरे अंगना में।
बिन तेरे मोहे कुछ ना भावे,
व्याकुल मन मेरा चैन ना पाये,
कर दे पूरा सवाल
मैं नाचू तेरे अंगना मे,
ओढ़ के चुनरिया लाल
मैं नाचू तेरे अंगना में।
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैं नाचू तेरे अंगना में।
भवन में तेरे दीपक जागे,
पान सुपारी चढ़े तेरे आगे,
आऊँगी दर हर साल
में नाचूँ तेरे अंगना मे,
ओढ़ के चुनरिया लाल
मैं नाचू तेरे अंगना में।
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैं नाचू तेरे अंगना में।
ओढ के चुनरिया लाल,
मैं नाचू तेरे अंगना में,
ओ मैया ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैं नाचू तेरे अंगना में।
मैं नाचूं तेरे अंगना में,
मैं नाचूँ तेरे अंगना में।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||