शारदा आ गई मेरे द्वार भजन लिरिक्स | SHARADA AA GAYI MERE DWAR BHAJAN LYRICS |
शारदा आ गई मेरे द्वार भजन लिरिक्स
| SHARADA AA GAYI MERE DWAR BHAJAN LYRICS |
पहने घघरिया ओढ़े चुनरिया,
हाथ लिए तलवार,
शारदा आ गई मेरे द्वार,
पहने घघरिया ओढ़े चुनरिया,
हाथ लिए तलवार,
शारदा आ गई मेरे द्वार।
भवन मैया का मईहर विराजे,
ध्वजा की अजब बहार
शारदा आ गई मेरे द्वार,
लाल लाल चूड़ी लाल लाल बिंदिया,
भक्त करें श्रृंगार
शारदा आ गई मेरे द्वार।
सुर नर मुनि सब आरती उतारें,
हो रही जय जैकार
शारदा आ गई मेरे द्वार।
हम सबको है तेरा सहारा,
करती सभी का उद्धार
शारदा आ गई मेरे द्वार।
पहने घघरिया ओढ़े चुनरिया,
हाथ लिए तलवार,
शारदा आ गई मेरे द्वार,
पहने घघरिया ओढ़े चुनरिया,
हाथ लिए तलवार,
शारदा आ गई मेरे द्वार।
हाथ लिए तलवार,
शारदा आ गई मेरे द्वार,
पहने घघरिया ओढ़े चुनरिया,
हाथ लिए तलवार,
शारदा आ गई मेरे द्वार।
भवन मैया का मईहर विराजे,
ध्वजा की अजब बहार
शारदा आ गई मेरे द्वार,
लाल लाल चूड़ी लाल लाल बिंदिया,
भक्त करें श्रृंगार
शारदा आ गई मेरे द्वार।
सुर नर मुनि सब आरती उतारें,
हो रही जय जैकार
शारदा आ गई मेरे द्वार।
हम सबको है तेरा सहारा,
करती सभी का उद्धार
शारदा आ गई मेरे द्वार।
पहने घघरिया ओढ़े चुनरिया,
हाथ लिए तलवार,
शारदा आ गई मेरे द्वार,
पहने घघरिया ओढ़े चुनरिया,
हाथ लिए तलवार,
शारदा आ गई मेरे द्वार।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||