शेरोवाली एक बार मेरे घर आ जाना भजन लीरिक्स | Sherowali Ek Baar Mere Ghar Aa Jana Bhajan Lyrics |

शेरोवाली एक बार मेरे घर आ जाना भजन लीरिक्स
| Sherowali Ek Baar Mere Ghar Aa Jana Bhajan Lyrics |

शेरोवाली एक बार मेरे घर आ जाना,
हाथ जोड़ के मैं कहती हु सुनलो विनती मेरी,
मैं तो मैया बाट निहारू मैया मेरी गली आ जाना...

रेखा मेरा नाम है मैया तुम सीधी आ जाना,
दाए हाथ पे घर है मेरा  देखो ना शर्माना,
ठंडी ठंडी हवा चली है मौसम बड़ा  सुहाना,
आए नवराते मैयाजी सबको दर्शन दे जाना,
एक बार हमारी गली.....

मन से तुम्हारी करुगी सेवा और मन की बात बताऊं,
जो कहती हु सच कहती हूं ऐसी वैसी न हू,
हलवा पूरी मैं अपने हाथो से तुम्हे खिलाऊ,
जब आराम करोगी तो प्रेम से चरण द्वाऊ,
एक बार हमारी गली.....

अब तो आजा मैया मेरी दास ये तेरा बुलाए,
दर्शन पाने की इच्छा मेरी मन में ना रह जाए,
भगत तेरे बैठे हैं मैया तेरी आस लगाए,
मन इच्छा पूरी कर दो तेरी जय जय कार बुलाए,
एक बार हमारी गली.....

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन, शेरावाली माता भजन, Sherawali Mata bhajan 

Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.