सुबह शाम भजन कर ले मुक्ति का यतन कर ले भजन लिरिक्स | SUBAH SHAM BHAJAN KAR LE BHAJAN LYRICS |
सुबह शाम भजन कर ले मुक्ति का यतन कर ले भजन लिरिक्स
| SUBAH SHAM BHAJAN KAR LE BHAJAN LYRICS |
सुबह शाम भजन कर ले,
मुक्ति का यतन कर ले,
मिट जाएँगे जनम मरण,
प्रभु का सुमिरन कर ले,
सुबह शाम भजन कर ले।
ये मानव का चोला हर बार नहीं मिलता,
जो गिर जाए डालीं से वो फूल नहीं खिलता,
मौक़ा है जीवन का गुलज़ार चमन कर ले,
सुबह शाम भजन कर ले,
मुक्ति का यतन कर ले।
नर इन कानो से सुन तू संतो की बानी,
मन को ठहरा कर के बन जा आत्म ज्ञानी,
जब जीभ चले मुख में तब राम भजन कर ले,
सुबह शाम भजन कर ले,
मुक्ति का यतन कर ले।
इस मैली चादर पे हैं दाग लगे कितने,
पर ज्ञान के साबुन से हैं झाग बने कितने,
धुल जाएगी सब स्याही उजला तन मन कर ले,
सुबह शाम भजन कर ले,
मुक्ति का यतन कर ले।
सुबह शाम भजन कर ले,
मुक्ति का यतन कर ले,
मिट जाएँगे जनम मरण,
प्रभु का सुमिरन कर ले,
सुबह शाम भजन कर ले।
मुक्ति का यतन कर ले,
मिट जाएँगे जनम मरण,
प्रभु का सुमिरन कर ले,
सुबह शाम भजन कर ले।
ये मानव का चोला हर बार नहीं मिलता,
जो गिर जाए डालीं से वो फूल नहीं खिलता,
मौक़ा है जीवन का गुलज़ार चमन कर ले,
सुबह शाम भजन कर ले,
मुक्ति का यतन कर ले।
नर इन कानो से सुन तू संतो की बानी,
मन को ठहरा कर के बन जा आत्म ज्ञानी,
जब जीभ चले मुख में तब राम भजन कर ले,
सुबह शाम भजन कर ले,
मुक्ति का यतन कर ले।
इस मैली चादर पे हैं दाग लगे कितने,
पर ज्ञान के साबुन से हैं झाग बने कितने,
धुल जाएगी सब स्याही उजला तन मन कर ले,
सुबह शाम भजन कर ले,
मुक्ति का यतन कर ले।
सुबह शाम भजन कर ले,
मुक्ति का यतन कर ले,
मिट जाएँगे जनम मरण,
प्रभु का सुमिरन कर ले,
सुबह शाम भजन कर ले।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||