सुनले फरियाद शेरावाली भजन लिरिक्स | SUN LE FARIYAD SHERAWALI BHAJAN LYRICS |
सुनले फरियाद शेरावाली भजन लिरिक्स
| SUN LE FARIYAD SHERAWALI BHAJAN LYRICS |
ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ मेरी माँ,
सुनले फरियाद शेरावाली,
माँ, सुनले फरियाद शेरावाली,
तेरे दर का मै हूँ सवाली,
मैया भर दे मेरी झौली खाली।
महादेवी हे जगमाता,
जो भी पास तेरे आता,
उसके कष्ट निवारे तू,
बिगड़े भाग सँवारे तू,
नाँव तुफ़ा में तूने सम्भाली,
आबरू निर्धनों की बचा ली,
मैया भर दे मेरी झौली खाली।
नीलमणि सा तेरा अंग,
सब से अलग है तेरा रंग,
जिसके सिर तू हाथ धरे,
उसका ही उद्धार करे,
तू ही दुर्गा तू ही महाकाली,
शिवदुती पहाड़ वाली,
मैया भर दे मेरी झौली खाली।
तेरे प्रेम का गंगाजल,
पीकर हो जाए निर्मल,
कोई विधान नही आता,
चरणों में रख दूँ माथा,
तेरे दर पर ही कुटिया बनाली,
तेरे नाम की धूनी रमा ली,
मैया भर दे मेरी झौली खाली।
तीन नेत्र दस भुजा तेरी,
सबसे ऊची ध्वजा तेरी,
तू माता है जगजननी,
पार कराती वैतरणी,
ज्योत मैंने जो मन में जगाली,
आई जीवन में जैसे दीवाली,
मैया भर दे मेरी झौली खाली।
सुनले फरियाद शेरावाली,
माँ, सुनले फरियाद शेरावाली,
तेरे दर का मै हूँ सवाली,
मैया भर दे मेरी झौली खाली।
महादेवी हे जगमाता,
जो भी पास तेरे आता,
उसके कष्ट निवारे तू,
बिगड़े भाग सँवारे तू,
नाँव तुफ़ा में तूने सम्भाली,
आबरू निर्धनों की बचा ली,
मैया भर दे मेरी झौली खाली।
नीलमणि सा तेरा अंग,
सब से अलग है तेरा रंग,
जिसके सिर तू हाथ धरे,
उसका ही उद्धार करे,
तू ही दुर्गा तू ही महाकाली,
शिवदुती पहाड़ वाली,
मैया भर दे मेरी झौली खाली।
तेरे प्रेम का गंगाजल,
पीकर हो जाए निर्मल,
कोई विधान नही आता,
चरणों में रख दूँ माथा,
तेरे दर पर ही कुटिया बनाली,
तेरे नाम की धूनी रमा ली,
मैया भर दे मेरी झौली खाली।
तीन नेत्र दस भुजा तेरी,
सबसे ऊची ध्वजा तेरी,
तू माता है जगजननी,
पार कराती वैतरणी,
ज्योत मैंने जो मन में जगाली,
आई जीवन में जैसे दीवाली,
मैया भर दे मेरी झौली खाली।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन,शेरावाली माता भजन लीरिक्स,Sherawali Mata Bhajan Lyrics
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||