सुन ले पुकार माँ कर दे उपकार माँ भजन लीरिक्स | Sun Le Pukar Maa Kar De Upkar Maa Bhajan Lyrics |

सुन ले पुकार माँ कर दे उपकार माँ भजन लीरिक्स
 | Sun Le Pukar Maa Kar De Upkar Maa Bhajan Lyrics |

ऊँची ऊँची पौड़ी चढ़के आया तेरे द्वार माँ ,
ऊँची ऊँची पौड़ी चढ़कर आया तेरे द्वार माँ,
सुन ले पुकार माँ कर दे उपकार माँ,
सुन ले पुकार माँ कर दे उपकार माँ,
ऊँची ऊँची पौड़ी चढ़कर आया तेरे द्वार माँ,
सुन ले पुकार माँ कर दे उपकार माँ,
सुन ले पुकार माँ कर दे उपकार माँ ……..

तेरे सिवा नहीं साथी मेरा कोई इस संसार में ,
तेरे सिवा नहीं साथी मेरा कोई इस संसार में,
तुझपे भरोसा करके मैया आया पहली बार में,
तुझपे भरोसा करके मैया आया पहली बार में,
तेरे सिवा नहीं साथी मेरा कोई इस संसार में,
तुझपे भरोसा करके मैया आया पहली बार में ,
मेरे सारे पाप भुलाके मेरे सारे पाप भुलाके दे दे अपना प्यार माँ ,
जय माँ,
सुन ले पुकार माँ कर दे उपकार माँ,
सुन ले पुकार माँ कर दे उपकार माँ ,
जय माता दी……..

हार गया मैया मैं तो दूख की रोज लड़ाई से,
हार गया मैया मैं तो दूख की रोज लड़ाई से,
अब तो मुझको डर लगता अपनी ही परछाई से ,
अब तो मुझको डर लगता अपनी ही परछाई से ,
हार गया मैया मैं तो दूख की रोज लड़ाई से,
अब तो मुझको डर लगता अपनी ही परछाई से,
अब तो मेरे जीने का है अब तो मेरे जीने का है एक तू ही आधार माँ,
जय हो,
सुन ले पुकार माँ कर दे उपकार माँ,
सुन ले पुकार माँ कर दे उपकार माँ………

तू दुःख हरणी संकट हरणी तू ही पालन हारी है,
तू दुःख हरणी संकट हरणी तू ही पालन हारी है,
कहे अनाड़ी तू सुख करनी तू ही मंगलकारी है,
कहे अनाड़ी तू सुख करनी तू ही मंगलकारी है,
तू दुःख हरणी संकट हरणी तू ही पालन हारी है,
कहे अनाड़ी तू सुख करनी तू ही मंगलकारी है ,
अपने बेटे रितेश की नैया अपने बेटे रितेश की नैया कर दे अब तो पार माँ,
जय हो,
सुन ले पुकार माँ कर दे उपकार माँ,
सुन ले पुकार माँ कर दे उपकार माँ….

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.