हम देख तेरा सृंगार दीवाने हो गए भजन लीरिक्स | Hum Dekh Tera Sringaar Deewane Ho Gaye Krishna Bhajan Hindi Lyrics | | Mona Mehta |
हम देख तेरा सृंगार दीवाने हो गए भजन लीरिक्स
| Hum Dekh Tera Sringaar Deewane Ho Gaye Krishna Bhajan Hindi Lyrics |
| Mona Mehta |
मेरे श्याम का बन्दा बनाया
क्या खुआब है आज सजाया
मेरे श्याम का बन्दा बनाया
हम देख तेरा सृंगार
दीवाने हो गए …२
ये सावली सावली सूरत
है मेरे मन को भाई
देखि जो मैंने अपनी
सुध बुध साड़ी बिसराई
ये प्यारी प्यारी सूरत
है मेरे मन को भाई
देखि जो मैंने अपनी
सुध बुध साड़ी बिसराई
ये मोठे मोठे नैना
क्या कर गए जादू टोना
हम कर के तेरा दीदार
दीवाने हो गए
हम देख तेरा सृंगार
दीवाने हो गए …२
हम देख तेरा सृंगार
दीवाने हो गए …२
ये रंग बिरंगे गजरे
फूलों के लाल गुलाबी
ये सुन्दर सुन्दर बागें
में तेरी चाल नवाबी
ये रंग बिरंगे गजरे
फूलों के लाल गुलाबी
ये सुन्दर सुन्दर बागें
में तेरी चाल नवाबी
ये गाल मुतियन की माला
ये तेरा रूप निराला …२
हम देख तुझे सरकार
दीवाने हो गए …
हम देख तेरा सृंगार
दीवाने हो गए …२
हम देख तेरा सृंगार
दीवाने हो गए …२
सोनू का जाते जाते
इतना है तुमसे कहना
सब बुरी नजर वालों से
तू हरदम बच के रहना
सोनू का जाते जाते
इतना है तुमसे कहना
सब बुरी नजर वालों से
तू हरदम बच के रहना
कही लागे नजरिया
तुमको ओह श्याम सावरिया …२
हम देख तेरा दरबार
दीवाने हो गए …
हम देख तुझे सरकार
दीवाने हो गए …
हम देख तेरा सृंगार
दीवाने हो गए …२