दिन हो वो ग्यारस का सांवरे हूँ मैं खाटू धाम भजन लिरिक्स | DIN HO WO GYARAS KA BHAJAN LYRICS |

दिन हो वो ग्यारस का सांवरे हूँ मैं खाटू धाम भजन लिरिक्स | DIN HO WO GYARAS KA BHAJAN LYRICS |
दिन हो वो ग्यारस का सांवरे हूँ मैं खाटू धाम भजन लिरिक्स | DIN HO WO GYARAS KA BHAJAN LYRICS |

दिन हो वो ग्यारस का सांवरे हूँ मैं खाटू धाम भजन लिरिक्स
 | DIN HO WO GYARAS KA BHAJAN LYRICS |

जबसे देखा है तेरा ये दर,
आता ना है मुझे कुछ नज़र,
अब ना छोडूंगा तेरा ये द्वार,
खाटू में काटूंगा सारी उमर,
निकले साँसें मेरी जब इतना तो,
तू करना श्याम
दिन हो वो ग्यारस का,
सांवरे हूँ मैं खाटू धाम।

खाटू की मिटटी की क्या बात है
कण कण में बाबा तेरा वास है
खूशबूत तेरे इत्र की श्याम
आ गई अब तो मुझे रास है
स्वर्ग जैसा दर तेरा ये,
अब तो ना छोडूंगा श्याम
दिन हो वो ग्यारस का,
सांवरे हूँ मैं खाटू धाम।

खाटू की बाबा गज़ब शान है
बिगड़ा हुआ बनता हर काम है
घूम ली साड़ी दुनिया प्रभु
तुझसे ना कोई दयावान है
मुझे जब भी पड़ी ज़रूरत,
तू आया है मेरे श्याम
दिन हो वो ग्यारस का,
सांवरे हूँ मैं खाटू धाम।

दर का तेरे जो सहारा मिला
कश्ती को मेरी किनारा मिला
हारूंगा ना अब तो मैं मेरे श्याम
हारे का तू जो सहारा मिला
विनती जिंदल की इतनी,
तुम कर लेना तो स्वीकार
दिन हो वो ग्यारस का,
सांवरे हूँ मैं खाटू धाम।

Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyrics

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||


via Blogger https://ift.tt/sQArUMC
July 23, 2022 at 03:48PM
via Blogger https://ift.tt/5Hdt6pu
July 23, 2022 at 06:32PM
Blogger द्वारा संचालित.