जब मन मेरा घबराए कोई राह नज़र ना आये भजन लिरिक्स | JAB MAN MERA GHABRAYE BHAJAN LYRICS |

जब मन मेरा घबराए कोई राह नज़र ना आये भजन लिरिक्स | JAB MAN MERA GHABRAYE BHAJAN LYRICS |

जब मन मेरा घबराए कोई राह नज़र ना आये भजन लिरिक्स
| JAB MAN MERA GHABRAYE BHAJAN LYRICS |

जब मन मेरा घबराए,
कोई राह नज़र ना आये,
ये हाथ पकड़ के मेरा,
मुझे मंज़िल तक ले जाये,
ये बाबा तो मेरा रखवाला है,
मुझे पल पल संभाला हैं।
ये बाबा तो मेरा रखवाला है.....।

कोई भी पास नहीं था,
तब ये ही साथ खड़ा था,
मुझ दीन हीन कि खातिर
दीनों का नाथ लड़ा था,
मेरे सिर पे हाथ फिराया,
मुझे अपने गले लगाया,
मैं हर दम साथ हूँ तेरे,
मुझको एहसास कराया,
ये बाबा तो मेरा रखवाला है.....।

दर्दो को सहते सहते
कितना मैं टूट गया था,
रो रो कर इन आँखों का
हर आंसू सूख गया था,
मेरे श्याम ने मुझे निहारा,
दुःख मेट दिया है सारा,
अब इसके भरोसे छोड़ा,
मैंने ये जीवन सारा,
ये बाबा तो मेरा रखवाला है.....।

मेरे मन के उपवन का मेरा,
श्याम बना है माली,
इनकी शीतल छाया में,
महकी हैं डाली डाली,
आनंद का फूल खिलाया,
जीवन मधुबन है बनाया,
अपनी किरपा का अमृत,
मुझ पर है खूब लुटाया,
ये बाबा तो मेरा रखवाला है.....।

अंतिम अरदास यही है
मेरे श्याम का ही हो जाऊ,
गोदी में श्याम प्रभु की मैं
सिर रख के सो जाऊ,
मुझे देख श्याम मुस्काये,
मेरी रूह चैन तब पाए,
फिर तरूण श्याम मस्ती में,
लेकर इकतारा गाये,
ये बाबा तो मेरा रखवाला है.....।


Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||


via Blogger https://ift.tt/1p9TG43
July 17, 2022 at 12:24PM
Blogger द्वारा संचालित.