सांवरे तू बन गया है मेरी जान भजन लिरिक्स | SANWARE TU BAN GAYA HAI MERI JAAN BHAJAN LYRICS |
सांवरे तू बन गया है मेरी जान भजन लिरिक्स
| SANWARE TU BAN GAYA HAI MERI JAAN BHAJAN LYRICS |
जबसे लागी लगन,
हर घडी रहता है मन मगन,
तुझको देखे बिना चैन पाए ना मेरे नयन,
तुझको देखूं तो होंठों पे आती है मुस्कान,
सांवरे तू बन गया है मेरी जान।
मेरे दिल में एक तेरी ही तस्वीर है,
तू ही ज़िन्दगी है तू ही तक़दीर है,
बिन तेरे कुछ नज़र अब तो आता नहीं,
तेरे बिन कुछ भी मुझको अब भाता नहीं,
श्याम श्याम रटती हैं हर घड़ी मेरी ये जुबां
साँवरे तू बन गया है मेरी जान।
रूठ जाए जितना चाहे ज़माना सांवरे
तू मगर मुझसे ना रूठ जाना सांवरे
तू साथ है तो बाबा क्या बात है
तनव सिंह को बस तुझपे ही विश्वास है
कपिल लाड़ली करती रहेगी तेरा गुणगान
साँवरे तू बन गया है मेरी जान।
जब से लागी लगन,
हर घडी रहता है मन मगन,
तुझको देखे बिना चैन पाए ना मेरे नयन,
तुझको देखूं तो होंठों पे आती है मुस्कान,
सांवरे तू बन गया है मेरी जान।
हर घडी रहता है मन मगन,
तुझको देखे बिना चैन पाए ना मेरे नयन,
तुझको देखूं तो होंठों पे आती है मुस्कान,
सांवरे तू बन गया है मेरी जान।
मेरे दिल में एक तेरी ही तस्वीर है,
तू ही ज़िन्दगी है तू ही तक़दीर है,
बिन तेरे कुछ नज़र अब तो आता नहीं,
तेरे बिन कुछ भी मुझको अब भाता नहीं,
श्याम श्याम रटती हैं हर घड़ी मेरी ये जुबां
साँवरे तू बन गया है मेरी जान।
रूठ जाए जितना चाहे ज़माना सांवरे
तू मगर मुझसे ना रूठ जाना सांवरे
तू साथ है तो बाबा क्या बात है
तनव सिंह को बस तुझपे ही विश्वास है
कपिल लाड़ली करती रहेगी तेरा गुणगान
साँवरे तू बन गया है मेरी जान।
जब से लागी लगन,
हर घडी रहता है मन मगन,
तुझको देखे बिना चैन पाए ना मेरे नयन,
तुझको देखूं तो होंठों पे आती है मुस्कान,
सांवरे तू बन गया है मेरी जान।
कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||