तेरे से ना छिपे हैं हालात ये हमारे भजन लिरिक्स | TERE SE NA CHHIPE HAIN BHAJAN LYRICS |
तेरे से ना छिपे हैं हालात ये हमारे भजन लिरिक्स
| TERE SE NA CHHIPE HAIN BHAJAN LYRICS |
तेरे से ना छिपे हैं,
हालात ये हमारे,
हालात ये हमारे,
तेरे से ना छिपे हैं।
मजधार में फंसे हैं,
टूटी सी नांव लेकर,
ये भी टिकेगी कब तक,
तू जाने हमसे बेहतर,
लगता समय में थोड़े,
डूबेंगे हम बेचारे,
डूबेंगे हम बेचारे,
तेरे से ना छिपे हैं,
हालात ये हमारे,
तेरे से ना छिपे हैं।
कैसे कन्हैया पल पल,
पूछो बिता रहे हैं,
अंदर से हम तो तिल तिल,
मरते ही जा रहे हैं,
किसका ले हम सहारा,
यहाँ सब है बेसहारे,
यहाँ सब है बेसहारे,
तेरे से ना छिपे हैं,
हालात ये हमारे,
तेरे से ना छिपे हैं।
बाँहें पसारी हमने,
तुमको बुला रहे हैं,
तुम पर उम्मीदें बाबा,
अपनी टिका रहे हैं,
आओ कमल कन्हैया,
हारे के बन सहारे,
हारे के बन सहारे,
तेरे से ना छिपे हैं,
हालात ये हमारे,
तेरे से ना छिपे हैं।
तेरे से ना छिपे हैं,
हालात ये हमारे,
हालात ये हमारे,
तेरे से ना छिपे हैं।
हालात ये हमारे,
हालात ये हमारे,
तेरे से ना छिपे हैं।
मजधार में फंसे हैं,
टूटी सी नांव लेकर,
ये भी टिकेगी कब तक,
तू जाने हमसे बेहतर,
लगता समय में थोड़े,
डूबेंगे हम बेचारे,
डूबेंगे हम बेचारे,
तेरे से ना छिपे हैं,
हालात ये हमारे,
तेरे से ना छिपे हैं।
कैसे कन्हैया पल पल,
पूछो बिता रहे हैं,
अंदर से हम तो तिल तिल,
मरते ही जा रहे हैं,
किसका ले हम सहारा,
यहाँ सब है बेसहारे,
यहाँ सब है बेसहारे,
तेरे से ना छिपे हैं,
हालात ये हमारे,
तेरे से ना छिपे हैं।
बाँहें पसारी हमने,
तुमको बुला रहे हैं,
तुम पर उम्मीदें बाबा,
अपनी टिका रहे हैं,
आओ कमल कन्हैया,
हारे के बन सहारे,
हारे के बन सहारे,
तेरे से ना छिपे हैं,
हालात ये हमारे,
तेरे से ना छिपे हैं।
तेरे से ना छिपे हैं,
हालात ये हमारे,
हालात ये हमारे,
तेरे से ना छिपे हैं।
कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||