मेरी तिरंगा जान है और भगवा मेरी जान है लिरिक्स | Meri Tiranga Jaan hai Aur Bhagwa Meri Jaan Hai Lyrics |

मेरी तिरंगा जान है और भगवा मेरी जान है लिरिक्स
 | Meri Tiranga Jaan hai Aur Bhagwa Meri Jaan Hai Lyrics |

मेरी तिरंगा जान है और भगवा मेरी जान है ।
सारे जहान से प्यारा मुझको अपना हिन्दुस्तान है ।।

हम देश पे जान लूटा देंगे और दुनिया को दिखला देंगे,
घर घर भगवा लहरा देंगे श्री राम की ज्योत जला देंगे ।
जो इनका समनां करे हम दिल कदमो में रखते है,
कोई बुरी नजर से देखेगा बर्दाश नहीं कर सकते है ।।

हर दिल का अरमान है करते इनका गुण गान ।
सारे जहान से प्यारा मुझको अपना हिन्दुस्तान है ।।

बहुत गुलामी सही थी हमने अब न इसे झुकने देंगे,
भारत माँ के पैरो को अब न हमने रुकने देंगे ।
खेतो में कहे किसान है सीमा पर कहे जवान है,
सारे जहान से प्यारा मुझको अपना हिन्दुस्तान है ।।

कवि सिंह कहे देश की खातिर अपनी जान लुटा देंगे,
जो देश तोड़ना चाहता है हम उसको धूल चटा देंगे ।
राम केश को मान है हम भारत की संतान है,
सारे जहान से प्यारा मुझको अपना हिन्दुस्तान है ।।

Deshbhakti Geet,देशभक्ति गीत
Songs For 26th January
Songs For 15th Augast
Deshbhakti Special Geet

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.