संदेशे आते हैं लिरिक्स | Sandese Aate Hai Lyrics |

संदेशे आते हैं लिरिक्स
| Sandese Aate Hai Lyrics |

संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं,
जो चिट्ठी आती है वो पूछे जाती है ।
के घर कब आओगे के घर कब आओगे,
लिखो कब आओगे के
तुम बिन ये घर सूना सूना है ।।

संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं,
जो चिट्ठी आती है वो पूछे जाती है ।
के घर कब आओगे के घर कब आओगे,
लिखो कब आओगे के
तुम बिन ये घर सूना सूना है ।।

किसी दिलवाली ने किसी मतवाली ने,
हमें खत लिखा है ये हमसे पूछा है ।
किसी की साँसों ने किसी की धड़कन ने,
किसी की चूड़ी ने किसी के कंगन ने ।।

किसी के कजरे ने किसी के गजरे ने,
महकती सुबहों ने मचलती शामों ने ।
अकेली रातों में अधूरी बातों ने,
तरसती बाहों ने और
पूछा है तरसी निगाहों ने ।।

के घर कब आओगे के,
घर कब आओगे ।
लिखो कब आओगे,
के तुम बिन ये दिल सूना सूना है ।।

संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं,
जो चिट्ठी आती है वो पूछे जाती है ।
के घर कब आओगे के घर कब आओगे,
लिखो कब आओगे के
तुम बिन ये घर सूना सूना है ।।

मोहब्बत वालों ने हमारे यारों ने,
हमें ये लिखा है कि हमसे पूछा है ।
हमारे गाँवों ने आम की छांवों ने,
पुराने पीपल ने बरसते बादल ने ।।

खेत खलियानों ने हरे मैदानों ने,
बसंती बेलों ने झूमती बेलों ने ।
लचकते झूलों ने दहकते फूलों ने,
चटकती कलियों ने और
पूछा है गाँव की गलियों ने ।।

के घर कब आओगे के,
घर कब आओगे ।
लिखो कब आओगे,
के तुम बिन गाँव सूना सूना है ।।

संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं,
जो चिट्ठी आती है वो पूछे जाती है ।
के घर कब आओगे के घर कब आओगे,
लिखो कब आओगे के
तुम बिन ये घर सूना सूना है ।।

कभी एक ममता की प्यार की गंगा की,
जो चिट्ठी आती है साथ वो लाती है ।
मेरे दिन बचपन के खेल वो आंगन के,
वो साया आंचल का वो टीका काजल का ।।

वो लोरी रातों में वो नरमी हाथों में,
वो चाहत आँखों में वो चिंता बातों में ।
बिगड़ना ऊपर से मोहब्बत अंदर से,
करे वो देवी माँ यही हर खत में पूछे मेरी माँ ।।

के घर कब आओगे,
के घर कब आओगे ।
लिखो कब आओगे,
के तुम बिन आँगन सूना सूना है ।।

संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं,
जो चिट्ठी आती है वो पूछे जाती है ।
के घर कब आओगे के घर कब आओगे,
लिखो कब आओगे के
तुम बिन ये घर सूना सूना है ।।

ऐ गुजरने वाली हवा बता,
मेरा इतना काम करेगी क्या ।
मेरे गाँव जा मेरे दोस्तों को सलाम दे,
मेरे गाँव में है जो वो गली ।।

जहाँ रेहती है मेरी दिलरुबा,
उसे मेरे प्यार का जाम दे ।
उसे मेरे प्यार का जाम दे ।।

वहीं थोड़ी दूर है घर मेरा
मेरे घर में है मेरी बूढ़ी माँ,
मेरी माँ के पैरों को छू के तू
उसे उसके बेटे का नाम दे ।
ऐ गुजरने वाली हवा ज़रा मेरे दोस्तों,
मेरी दिलरुबा मेरी माँ को मेरा पयाम दे,
उन्हें जा के तू ये पयाम दे ।।

मैं वापस आऊंगा मैं वापस आऊंगा,
घर अपने गाँव में उसी की छांव में ।
कि माँ के आँचल से गाँव की पीपल से,
किसी के काजल से किया
जो वादा था वो निभाऊंगा ।।

मैं एक दिन आऊंगा मैं एक दिन आऊंगा
मैं एक दिन आऊंगा मैं एक दिन आऊंगा ।।



Deshbhakti Geet,देशभक्ति गीत
Songs For 26th January
Songs For 15th Augast
Deshbhakti Special Geet

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.