शनी देव सहारा है भजन लीरिक्स | shani dev sahara hai bhajan lyrics |

शनी देव सहारा है भजन लीरिक्स
| shani dev sahara hai bhajan lyrics |

शनी देव सहारा है हम सब ने पुकारा है,
शिगनापुर में बैठे हो लगे जान से प्यारा है,
शनी देव सहारा है हम सब ने पुकारा है,

दुःख अपने सुनाऊ मैं वो सब की सुनता है,
शनी देव को अपने केहने को सब मन की
भगतो ने पुकारा है दिलदार हमारा है,
शिगनापुर में बैठे हो लगे जान से प्यारा है,

मेरे दुःख के दिनों में बाबा घर अपने बुलाते हो
केहने की जरूरत क्या कब पार लगाते हो,
सब देख समज लेता आँखों में यो धारा है,
शिगनापुर में बैठे हो लगे जान से प्यारा है,

मैंने जब भी पुकारा है तूने दिया सहारा है
जीने का मतलब तो शनि देव सहारा है
अब चेहल दीवाने को बस तेरा सहारा है
शिगनापुर में बैठे हो लगे जान से प्यारा है,

Shani Dev Bhajan Lyrics,Shani Maharaj bhajan Lyrics,शनि देव भजन लीरिक्स हिंदी,शनि महाराज भजन लीरिक्स,शनि देव भजन,Shani Dev Bahajan,

Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.