गजानन : सुखकर्ता दुःखहर्ता Gajanan Sukh Karta Dukh Harta गणेश हिंदी भजन लिरिक्स |

गजानन : सुखकर्ता दुःखहर्ता Gajanan Sukh Karta Dukh Harta गणेश हिंदी भजन लिरिक्स |

सुखकर्ता दुःखहर्ता वार्ता विघ्नाची ।
नुरवी पुरवी प्रेम कृपा जयाची ।
सर्वांगी सुंदर उटी शेंदुराची ।
कंठी झलके माळ मुक्ताफलाची ।।
जय देव जय देव ।

जय देव जय देव जय मंगल मूर्ती, ओ श्री मंगल मूर्ती ।
दर्शनमात्रे मनकामना पूर्ती | जय देव जय देव ।।

ओ गजानन ओ सर्वत्मन
बाप्पा तेरे नाम दिल मैंने है किया
बाप्पा हर पल में मैंने तुझे है जिया
बाप्पा मेरा साथ जो तूने है दिया
बाप्पा तेरी करुणा में जग जी लिया

रत्नखचित फरा तुज गौरीकुमरा ।
चंदनाची उटी कुंकुम केशरा ।
हिरेजड़ित मुकुट शोभतो बरा ।
रुणझुणती नूपुरे चरणी घागरीया ।।
जय देव जय देव ।

जय देव जय देव जय मंगल मूर्ती, ओ श्री मंगल मूर्ती ।
दर्शनमात्रे मनकामना पूर्ती | जय देव जय देव ।।

ओ गजानन ओ सर्वत्मन
सारा जग तेरी ही तो माया
सब मेरी ख़ातिर तू ही लाया
इस धरती का तू जो दाता
इसे सवारूँगा है यह वादा

लंबोदर पितांबर फणीवर बंधना ।
सरळ सोंड वक्रतुंड त्रिनयना ।
दास रामाचा वाट पाहे सदना ।
संकटी पावावे, निर्वाणी रक्षावे, सुरवरवंदना ।।

जय देव जय देव जय मंगल मूर्ती, ओ श्री मंगल मूर्ती ।
दर्शनमात्रे मनकामना पूर्ती | जय देव जय देव ।।

गणेश जी भगवान के भजन,गणेश वंदना,गजानन महाराज के भजन,रिद्धि सिद्धि के दाता के भजन,भगवान गणपति,गणेश चतुर्थी स्पेशल भजन,Lord Ganesha, Ganesh Chaturthi Special Bhajan,Ganesh Ji Bhagvan Ke Bhajan, Gajanan Ji Mahara Ke Bhajan,Ganpati Bappa Ke Bhajan

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.