गणनाथ से हटकर Gannath Se Hatkar गणेश हिंदी भजन लिरिक्स |

गणनाथ से हटकर Gannath Se Hatkar गणेश हिंदी भजन लिरिक्स |

गणनाथ से हटकर मन कही जाता नही है
सच पूछो तो उन जैसा कोई दाता नही है
गणनाथ से हटकर मन कही जाता नही है
सच पूछो तो उन जैसा कोई दाता नही है
है सुख कही अगर समझ लो यही है
है सुख कही अगर समझ लो यही है
गणनाथ से हटकर मन कही जाता नही है
सच पूछो तो उन जैसा कोई दाता नही है

भक्तों की आशाओं को जो पूरी करते
रिद्धि सिद्धि से वरदायक झोली भरते
रौशनी से भर दिये आँखों के दिये
ना उम्मीदें जीने की थी वो भी है जिये
अनहोनी को होनी करते देवा यहाँ
इनके दर पे आके झुकता सारा जहां
झुकता सारा जहां
इनके चरणो में दिल घबराता नही है
इनके चरणो में दिल घबराता नही है
गणनाथ से हटकर मन कही जाता नही है
है सुख कही अगर समझ लो यही है
है सुख कही अगर समझ लो यही है
गणनाथ से हटकर मन कही जाता नही है
सच पूछो तो उन जैसा कोई दाता नही है

आते है सवाली कई सवाल लिये
संग कई उलझनो के जाल लिये
अंतर्यामी ने सबको जवाब दिये
आये जो भी लौटे नये ख्वाब लिये
अपनी करली का कर ले इकरार यहाँ
इस मंदिर जैसा मिलता दरबार कहाँ
दरबार कहाँ
दिल खोलने में कोई शर्माता नही है
दिल खोलने में कोई शर्माता नही है
सच पूछो तो उन जैसा कोई दाता नही है
है सुख कही अगर समझ लो यही है
है सुख कही अगर समझ लो यही है
जहाँ गणराया हो वहाँ विघ्न आता नही है
उन बिन कोई दुखहर्ता कहलाता नही है
है सुख कही अगर समझ लो यही है
है सुख कही अगर समझ लो यही है
है सुख कही अगर समझ लो यही है
है सुख कही अगर समझ लो यही है

गणेश जी भगवान के भजन,गणेश वंदना,गजानन महाराज के भजन,रिद्धि सिद्धि के दाता के भजन,भगवान गणपति,गणेश चतुर्थी स्पेशल भजन,Lord Ganesha, Ganesh Chaturthi Special Bhajan,Ganesh Ji Bhagvan Ke Bhajan, Gajanan Ji Mahara Ke Bhajan,Ganpati Bappa Ke Bhajan

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.