हे गणपती तेरा करते है वंदन He Ganpati Tera Karte Hai Vandan गणेश हिंदी भजन लिरिक्स |
हे गणपती तेरा करते है वंदन He Ganpati Tera Karte Hai Vandan गणेश हिंदी भजन लिरिक्स |
शंकर सुवन भवानी नंदन,
हे गणपती… तेरा करते है वंदन……….
ब्रह्मा भी नित तेरा वंदन करते,
तुम ही तो जग के विघ्नो को हरते,
हे गणपती… तेरा करते है वंदन……….
धनो के अधीपति हे सुखदायक,
तुम हो स्वामी ना कोई नायक,
हे गणपती… तेरा करते है वंदन………
हाथ में अन्तुश शोभा भाये,
मोदक तुमको बड़ा है भाये,
हे गणपती… तेरा करते है वंदन………
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||